Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे साउथ एक्टर डेनियल बालाजी, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन

Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे साउथ एक्टर डेनियल बालाजी, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन

5 months ago | 21 Views

Daniel Balaji Passes Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। साउथ सिनेमा के एक जाने-माने अभिनेता का निधन हो गया है। तमिल और मलयालम फिल्मों के फेमस एक्टर डेनियल बालाजी अब इस दुनिया में नहीं रहे। डेनियल ने शुक्रवार यानी 29 मार्च को महज 48 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली है। इस खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। डेनियल के निधन के बाद हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सीने में अचानक उठा दर्द

दरअसल, तमिल और मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले डेनियल बालाजी को शुक्रवार (29 मार्च) रात सीने में दर्द उठा। इसके बाद उनकी हालत खराब होता देख उन्हें चेन्नई के कोट्टीवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर इजाल के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। डेनियल के निधन ने उनके परिवार को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। महज 48 वर्ष की उम्र में उनके निधन से हर कोई दुखी है। डेनियल बालाजी के अचानक निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर डेनियल को स्टार्स और फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

निर्देशक मोहन राजा ने बालाजी को दी श्रद्धांजलि

साउथ सिनेमा के जाने माने निर्देशक मोहन राजा डेनियल बालाजी के निधन से काफी दुखी हैं। वो अभी तक इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि डेनियल अब इस दुनिया में नहीं हैं। मोहन राजा ने बालाजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'फिल्म संस्थान में शामिल होने के लिए वह उनकी प्रेरणा थे। मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, उनके साथ काम करना मिस करूंगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।' मोहन के इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर दुख जाहिर कर रहे हैं।

विलेन के रोल के लिए पॉपुलर थे बालाजी

आपको बता दें कि डेनियल बालाजी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अब तक कई रोल को पर्दे पर जिया है, लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें विलेन के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी। निर्देशक गौतम मेनन और कमल हासन की 'वेट्टाइयाडु विलैयाडु' में अमुधन के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस अभी भी तमिल सिनेमा में आइकॉनिक भूमिकाओं में से एक है। बता दें कि फिल्मों के अलावा टेलीविजन पर भी खूब काम किया है। टेलीविजन धारावाहिक में, उन्होंने डेनियल की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें स्क्रीन नाम डेनियल बालाजी मिला।

ये भी पढ़ें: क्या शहजादा और प्रतीक्षा थे अनप्रोफेशनल, दोनों के बारे में पूछने पर नई रूही बोलीं- मुझे उन दोनों के...

trending

View More