
गोविंदा के बेटे और रवीना की बेटी का डांस वीडियो वायरल, 'अंखियों से गोली मारे' पर लगाए ठुमके
26 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस रवीना टंडन की जोड़ी 90 के दशक की सबसे हिट जोड़ियों में से एक हैं। गोविंदा और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इनकी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला। दोनों की जोड़ी ने कई आइकॉनिक गाने भी अपने फैंस को दिए। अब गोविंदा की बेटे यशवर्धन और रवीना टंडन की बेटी राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यशवर्धन और राशा अपने पेरेंट्स के आइकॉनिक गाने 'अंखियों से गोली' मारे' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
गोविंदा की बेटे और रवीना टंडन की बेटी ने किया डांस
टेलीचक्कर ने राशा और यशवर्धन का ये वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में यशवर्धन किसी पार्टी में नजर आ रहे हैं और दोनों गोविंदा और रवीना टंडन के गाने अंखियों से गोली मारे पर डांस कर रहे हैं। फैंस को ये गोविंदा के बेटे और रवीना की बेटी का वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
यशवर्धन और राशा के वीडियो पर क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूडर्स
इस वीडियो पर फैंस ने प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा- सो स्वीट। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह। एक तीसरे यूजर ने लिखा- ओल्ड इज गोल्ड।
रवीना की बेटी कर चुकी हैं फिल्मी डेब्यू
रवीना टंडन की बेटी राशा की बात करें तो उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। जनवरी में उनकी फिल्म आजाद रिलीज हुई है। वहीं, गोविंदा के बेटे की बात करें तो यशवर्धन जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। वहीं, गोविंदा और रवीना टंडन की बात करें तो गोविंदा और रवीना टंडन ने अंखियों से गोली मारे (2002), बड़े मियां छोटे मियां (1998), परदेसी बाबू (1998), सैंडविच (2006) और वाह तेरा क्या कहना (2002) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें: ‘IAS कर लेंगे, लेकिन…', 'एनिमल' की आलोचना करने वाले IAS को संदीप रेड्डी वांगा ने दिया जवाब