Dalljiet Kaur ने मिटाई निखिल पटेल की प्यार की निशानी, फोटो शेयर कर लिखा- इस बार दर्द...
4 months ago | 33 Views
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर से अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हैं। पहली शादी के बाद दलजीत की दूसरी शादी में भी काफी विवाद देखने को मिल रहा है। दलजीत ने शालीन भनोट से तलाक के बाद बीते साल साल NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से की थी। लेकिन उनकी ये शादी भी अब खत्म होने की कगार पर है। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद देखने को मिल रहा है। शादी के महज कुछ ही महीने बाद ही निखिल और दलजीत के अलग होने की खबर सामने आई थी। दलजीत ने निखिल ने एक्सट्रामैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है। इसी बीच अब दलजीत ने निखिली के प्यार की निशानी को हमेशा-हमेशा के लिए मिटा दी।
दलजीत ने मिटा दी निखिली के प्यार की निशानी
दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दलजीत एक टैटू शॉप में नजर आ रही हैं। दरअसल, दलजीत और निखिल ने एक दूसरे के लिए टैटू बनवाया था। इस टैटू में फिल्मक्लैपरबोर्डऔर 'टेक 2' लिखा हुआ था। इसी टैटू को अब दलतीत ने अपने पैर से हटवाया दिया है। दलजीत की इस फोटो में देख सकते हैं वो अपने टैटू को मॉडिफाई करवाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के ऊपर उन्होंने लिखा है- 'इस बार दर्द शारीरिक नहीं है'।
मार्च 2023 में हुई थी शादी
शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर ने एनआरआई निखिल पटेल से 10 मार्च, 2023 में शादी की थी। दोनों की इस शादी में उनके खास दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे। शादी के बाद दलजीत केन्या चली गई थी, लेकिन जनवरी 2024 में अपने बेटे के साथ मुंबई लौट आई थी। इसके बाद दलतीज ने निखिल के साथ अपने रिश्ते में आई खटास को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार हिंट देती रहीं।
ये भी पढ़ें: 81 की उम्र में अमिताभ बच्चन क्यों करते हैं काम बताई वजह, कहा- कोई समस्या है...
#