दलजीत कौर ने निखिल पटेल के घर में सोफे का कवर बनाने के लिए फाड़ दी थी शादी की साड़ी, पति ने अब टुकड़े में दिए वापस

दलजीत कौर ने निखिल पटेल के घर में सोफे का कवर बनाने के लिए फाड़ दी थी शादी की साड़ी, पति ने अब टुकड़े में दिए वापस

3 months ago | 32 Views

दलजीत कौर काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। निखिल पटेल के साथ उनका विवाद चल रहा है। दलजीत ने अपने पति पर चीटिंग का आरोप लगाया है। वहीं दलजीत अब धीरे-धीरे करके निखिल को लेकर कई खुलासे कर रही हैं। अब दलजीत ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी शादी की साड़ी को केन्या में निखिल के घर पर सोफा बनाने के लिए फाड़ दी थी।

दलजीत ने साड़ी फाड़कर बनाया सोफे का कवर

टाइमस नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद जब केन्या में दलजीत रह रही थीं तब निखिल ने उनसे कहा कि अपनी शादी की किसी एक साड़ी को फाड़कर उससे सोफा बनाएं ताकि उनके प्यार की निशानी इसमें दिखे। दलजीत भी इसके लिए तैयार हो गईं और उन्होंने अपनी स्पेशल साड़ी दे दी। इसके बाद उन्होंने उस साड़ी से सोफा कवर बनाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब-जब उस साड़ी को काटने के लिए उसपर कैंची चल रही थी तब दलजीत का दिल भी फट रहा था क्योंकि उनके सामने उनकी शादी की यादें सामने आ गईं।

निखिल ने साड़ी के टुकड़े दिए

हालांकि अलग होने के बाद निखिल ने सारे सोफा के कवर हटा दिए और उन कवर को स्टोर रूम में रखवा दिए। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने फिर निखिल से सोफा का कवर वापस मांगा लेकिन उन्होंने साड़ी के टुकड़े भेजे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल पूरी कोशिश कर रहे हैं यह प्रूव करने की दलजीत और उन्होंने शादी नहीं की है। यही वजह है कि दलजीत ने उन्हें फ्रॉड कहा है। दलजीत का यह भी कहना है कि निखिल 1 या 2 नहीं बल्कि 3 लड़कियों को चीट कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: मैं आपकी दाढ़ी छूना चाहती हूं, केबीसी 16 कंटेस्टेंट की अजीब रिक्वेस्ट पर क्या बोले अमिताभ बच्चन, देखें

#     

trending

View More