दूसरे पति के धोखे से टूटीं दलजीत कौर, बेटे के साथ फोटो शेयर कर लिखा- सॉरी सबको...

दूसरे पति के धोखे से टूटीं दलजीत कौर, बेटे के साथ फोटो शेयर कर लिखा- सॉरी सबको...

4 months ago | 30 Views

दलजीत कौर पिछले काफी समय से पति निखिल पटेल के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। दलजीत, निखिल से शादी के साथ 1 साल पूरे होने से पहले ही उन्हें केन्या में छोड़कर वापस भारत आ गई थीं। निखिल ने हाल ही में दलजीत पर ही कमेंट किया कि यह जानते हुए कि उनका तलाक नहीं हुआ है, इसके बाद भी दलजीत ने उनसे शादी की और एक्ट्रेस उनके साथ केन्या में नॉर्मल लाइफ नहीं जी पा रही थीं। दलजीत ने इस पर निखिल की सोशल मीडिया पर क्लास भी लगाई।

क्या लिखा दलजीत ने

इन सबके बाद अब दलजीत ने अपने बेटे के साथ फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। फोटो में दलजीत बेटे के साथ कैमरे में देखकर स्माइल कर रही हैं। फोटो शेयर कर दलजीत ने लिखा, 'हम ठीक हैं....परेशान मत हो आप सभी। सॉरी सबको जवाब नहीं दे पा रही, लेकिन यही कहना चाहूंगी कि हमारे लिए दुआ करते रहना। सबसे खराब चीज खत्म हो गई है।'

निखिल ने किया चीट

दलजीत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर निखिल की क्लास लगाते हुए उन पर आरोप लगाया कि वह चीटर हैं और एक या दो नहीं बल्कि तीन लड़कियों को चीट कर रहे थे। दलजीत ने यह भी कहा कि मैंने तो तुम्हारी बेटी को प्यार दिया, लेकिन तुमने मेरे बेटे के साथ क्या किया इसके बारे में किसी को नहीं पता, लेकिन जल्द पता चलेगा।

निखिल के खिलाफ शिकायत

दलजीत ने निखिल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और जब हाल ही में निखिल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ भारत आए तो बार-बार पुलिस के बुलाने पर भी वह पुलिस स्टेशन नहीं गए। दलजीत ने कहा कि तुम सच्चे होते तो पुलिस के पास जाकर अपनी बात रखते ना कि स्टेटमेंट जारी कर पीआर के जरिए पब्लिसिटी करते।

बता दें कि निखिल जब भारत आए तो उनके साथ एक महिला थीं जिसको लेकर कहा गया यह उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं। निखिल का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह उनके काफी क्लोज दिखे।

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 16 : अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने पति-पत्नियों को दी खास सलाह #     

trending

View More