‘प्यारी समझ गई...’ इस क्रिकेटर का नाम सुनते ही शरम से लाल हुईं माहिरा शर्मा, डेटिंग की खबरों फिर मिली हवा?

‘प्यारी समझ गई...’ इस क्रिकेटर का नाम सुनते ही शरम से लाल हुईं माहिरा शर्मा, डेटिंग की खबरों फिर मिली हवा?

2 months ago | 5 Views

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी माहिरा शर्मा न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। माहिरा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। माहिरा का नाम लगातार पिछले कुछ वक्त से क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग डेटिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इसी बीच अब माहिरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी उनसे ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर वो शरमा जाती हैं।

Mohammed Siraj in a relationship with Big Boss 13 finalist Mahira Sharma,  couple keep it hush-hush: Report | Crickit

पैपराजी की बात सुन शरमा गईं माहिरा

माहिरा शर्मा हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं। ऐसे में पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। इस दौरान का माहिरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पैप्स उनसे कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर वो ब्लश करने लगती हैं। पैप्स ने माहिरा से पूछा, 'आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है?' इस पर माहिरा शरमाते हुए कहती है,'पूरी भारतीय क्रिकेट टीम।' इसके बाद पैपराजी चिल्लाते हुए कहते हैं, 'सिराज सिराज',लेकिन एक्ट्रेस इस पर बिना कुछ रिएक्ट किए ही अंदर चली जाती हैं। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि माहिरा क्रिकेटर सिराज का नाम सुनकर शरमा गई हैं। बता दें कि फिलहाल, माहिरा और सिराज ने इन बातों की ना तो पुष्टि की और ना ही खंडन किया।

फैंस ने किए जमकर कमेंट्स

माहिरा शर्मा का ये वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'प्यारी समझ गई।' एक दूसरा लिखता है, 'शर्मा गई सिराज का नाम सुन कर।' एक ने माहिरा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'शरमा के दिखा रही है ताकि शक हो और फेम मिले।' बता दें कि माहिरा से पहले सिराज का नाम आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ भी खूब चर्चा में रहा।

ये भी पढ़ें: ...तो इस वजह से सोनाक्षी ने जहीर संग की थी जल्दबाजी में शादी, कहा- मां को उम्मीद थी कि पापा...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


# मोहम्मद सिराज     # माहिरा शर्मा    

trending

View More