कटरीना कैफ के ब्यूटी प्रोडक्ट पर 'कस्टमर का बड़ा एक्सपोज', लोग बोले-तभी बॉलीवुड में इंट्रेस्ट...
4 months ago | 33 Views
कटरीना कैफ अब गिनीचुनी फिल्मों में दिखाई दे रही हैं। उनका मेकअप ब्रैंड है 'के ब्यूटी'। वह अक्सर इसका प्रचार करती दिखती हैं। रीसेंटली उनके पति विकी कौशल भी इसका प्रमोशन कर रहे थे। अब बेंगलुरु की एक महिला का वीडियो वायरल है। उसने कटरीना के ब्रैंड Kay Beauty का आईलाइनर इस्तेमाल किया। इस पर अपना मजेदार रिव्यू दिया है। क्लिप पर इंट्रेस्टिंग रिएक्शन दिख रहे हैं।
सड़क पर रुककर बनाया वीडियो
कटरीना कैफ के ब्यूटी प्रोडक्ट का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे किसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'कस्टमर ने Kay By Katrina का किया बिग एक्सपोज' टाइटल से शेयर किया है। रेडिट यूजर ने वीडियो पोस्ट करके लिखा है कि तभी कटरीना बॉलीवुड में इंट्रेस्ट नहीं ले रहीं। वीडियो में महिला बोलती है, मैं पहले ही बता देती हूं कि ये वीडियो एक ऐड है लेकिन मुझे इसके पैसे नहीं मिले हैं। मैं इस प्रोडक्ट से इतनी भौचक्की, अचंभित और प्रभावित हो गई हूं कि मुझे रुककर, सड़क के कोने में जाकर ये वीडियो बनानी पड़ गई।
हो गई चेरापूंजी लेवल बारिश
वह आगे बोलती है, ऑफिस से घर जाते समय वेदर दिखा रहा था, सनी आउट साइड पर बैंगलोर तो बैंगलोर है। बीच रास्ते हो गई एकदम चेरापूंजी लेवल बारिश। कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन बीच में वो आ जाते हैं, फ्लाईओवर आ जाते हैं तो लोग उसके नीचे लोग लाइफ सपोर्ट की तरह निकलने लगते हैं कि थोड़ी देर पानी नहीं गिरेगा। उसमें क्या होता है बीच में छेद होता है। उसमें से सीधे वॉटरफाल ही आकर गिरती है तुम्हारे मुंह पे। आज मेरे ऊपर वॉटरफॉलें गिरी हैं। इंद्रदेवता के एकदम गुस्से वाली बारिश गिरी है। एक-दो गाड़ी कीचड़ भी उछालकर गई हैं। फिर सरजापुर माराथल्ली के बीच में किसी खड्डे में बना हुआ था किडी पूल तो उसमें मैं फिसल गई।
सब धुल गया सिवाय लाइनर के
महिला आगे बोलती है, मैं बारिश के टाइम पर जूते नहीं पहनती क्योंकि गीले हो जाते हैं। मैं पहनती हूं चप्पल, इतना दिमाग ही नहीं है कि चप्पल फिसलेगी। अब बाकी का रास्ता मैं एक चप्पल के साथ कवर करूंगी। इन सबका पॉइंट ये है कि मेरी शकल देखो। मेरी आंखें दिख रही हैं। भाई मेरा आईलाइनटर टस से मस नहीं हुआ है। मेरी फाउंडेशन धुल गई, मेरी लिपस्टिक धुल गई, मेरी घर जाने की विल ही धुल गई और ये आइलाइनर देखो जरा। वॉट इज दिस के बाई कटरीना, आई एम रियली इम्प्रेस्ड कैटी।
लोग बोले- अच्छा ऐड है
इस वीडियो पर काफी सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि महिला के बताने के तरीके के आगे लोग प्रोडक्ट पर ध्यान ही नहीं देंगे। एक और ने लिखा है कि यह ऐड ही जिसे प्लानिंग करके बनाया गया है। एक और ने लिखा है कि सिलेब्रिटी ब्रैंड स्कैम करते हैं लेकिन यह कम से कम अलग है, कैट ने बढ़िया काम किया है। एक ने लिखा है, ऐड हो या न हो पर कटरीना के ब्रैंड के प्रोडक्ट्स वाकई अच्छे हैं।
ये भी पढ़ें: अबराम खान का हॉलीवुड डेब्यू, इमोशनल हुए शाहरुख खान, बोले- मेरे दोनों बेटे…
#