नहीं रहे 'क्राइम पेट्रोल' और 'स्प्लिट्सविला' के एक्टर नितिन चौहान, 35 साल उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहे 'क्राइम पेट्रोल' और 'स्प्लिट्सविला' के एक्टर नितिन चौहान, 35 साल उम्र में ली अंतिम सांस

1 month ago | 5 Views

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। रियलिटी शो 'दादागिरी 2' जीतने के लिए मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। अलीगढ़, यूपी के रहने वाले नितिन ने महज 35 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं। नितिन को 'दादागिरी 2' जीतने के बाद बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा नितिन एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला 5', 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' जैसी शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर के अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

आखिरी बार इस शो में आए थे नजर

नितिन चौहान 2022 में सब टीवी के 'तेरा यार हूं मैं' में आखिरी बार नजर आए थे। नितिन के निधन के पुष्टि उनके को-एक्टर सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने की है। हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने कोई और जानकारी शेयर नहीं की है। नितिन की पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर के पोस्ट के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, आगे की जानकारी का इंतजार है।

सदमे में हैं को-स्टार

इसके अलावा विभूति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नितिन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे...वाकई हैरान और दुखी हूं, काश तुम्हें इतनी ताकत मिलती कि तुम सारी परेशानियों का सामना कर पाते... काश तुम मानसिक रूप से मजबूत होते- अपने शरीर की तरह।' नितिन के पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नितिन के पिता या उनके परिवार या पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: 'काम का घमंड किसको...' शो के लाडले विवियन डीसेना पर भड़कीं एकता कपूर, जमकर लगाई लताड़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# दादागिरी2     # नितिनचौहान     # सायंतनीघोष    

trending

View More