
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के चर्च सीन पर विवाद, ईसाई समुदाय ने की बैन की मांग
27 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर फिल्म ‘जाट’ रिलीज़ के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इसी बीच एक सीन को लेकर फिल्म विवादों में फंस गई है। ईसाई समुदाय ने फिल्म के एक चर्च सीन पर कड़ा एतराज़ जताया है। दरअसल, एक सीन में रणदीप हुड्डा को चर्च के अंदर, क्रूस के ठीक नीचे, मंच (pulpit) के पास खड़ा दिखाया गया है, जहां पर बाकी लोग प्रार्थना कर रहे हैं। इसी दौरान फिल्म में गुंडागर्दी और डराने-धमकाने जैसे सीन भी दिखाए गए हैं, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
ईसाई समुदाय का कहना है कि ये सीन न सिर्फ उनकी आस्था का अपमान है, बल्कि चर्च के सबसे पवित्र स्थान- मंच – का भी अपमान है। उनका आरोप है कि इस तरह के सीन जानबूझकर दिखाकर ईसाई धर्म को बदनाम करने की कोशिश की गई है। पहले तो समुदाय ने थियेटर्स के बाहर विरोध प्रदर्शन करने प्लानिंग की थी, लेकिन पुलिस की दखल के बाद प्रदर्शन को रोक दिया गया। अब उन्होंने जॉइंट कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपकर फिल्म पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग की है।
फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री, मैथ्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मगर फिल्म को लेकर जो गुस्सा देखने को मिल रहा है, वो अब प्रोड्यूसर्स के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। ईसाई समुदाय के लीडर्स ने इसे ‘जानबूझकर किया गया अपमान’ बताया है और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर तय समय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 25 साल के शख्स ने सलमान खान के लिए क्यों भेजा धमकी भरा मैसेज? पुलिस ने बताया आरोपी का मकसद