कंटेंट क्रिएटर ने उड़ाया ऐश्वर्या राय और आराध्या का मजाक, बुरी तरह भड़के फैंस

कंटेंट क्रिएटर ने उड़ाया ऐश्वर्या राय और आराध्या का मजाक, बुरी तरह भड़के फैंस

2 months ago | 5 Views

सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वाली सिदरा हफीज ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में सिदरा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का मजाक बनाती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस को सिदरा का यह वीडियो पसंद नहीं आया है और वो जमकर कंटेंट क्रिएटर सिदरा को ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में सिदरा ये बताती नजर आ रही हैं कि ऐश्वर्या किसी इवेंट के लिए कैसे तैयार होती हैं। ऐश्वर्या के फैंस का मानना है कि वीडियो में सिदरा ऐश्वर्या और उनकी बेटी के बीच बॉन्ड का मजाक उड़ा रही हैं।

क्यों गुस्सा हुए सिदरा के फैंस?

सिदरा ने जी वीडियो शेयर किया है उसपर लिखा है- पीओवी: ऐश्वर्या राय किसी इवेंट के लिए तैयार होती हुई। वीडियो में सिदरा पहले हेयरस्टाइल दिखाती हैं। उसपर लिखा आता है स्ट्रेट हेयर बीच की मांग के साथ। फिर सिदरा लिपस्टिक लगाती हैं, उसपर लिखकर आता है रेड और डार्क पिंक। फिर सिदरा एक दुपट्टा डालती हैं, उसपर लिखकर आता है फनी आउटफिट। लास्ट में सिदरा वीडियो में दिखाती हैं कि वो कुछ जरूरी भूल रही हैं। इसके बाद, सिदरा के पास एक बच्ची आती है। सिदरा वीडियो में उस बच्ची को आराध्या के रूप में दिखाती हैं।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब छपरी भी क्वीन (ऐश्वर्या राय) का मजाक उड़ाएंगे। एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप इस तरह किसी मां का मजाक नहीं बना सकती हैं। क्वीन का मजाक उड़ाकर आप कंटेंट क्रिएटर बनेंगी? एक यूजर ने लिखा कि मतलब फोन है पास में तो कुछ भी करोगी?

सिदरा के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 68 हजार फॉलोअर्स हैं। सिदरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर बॉलीवुड सिलेब्स के वीडियो पोस्ट करती हैं। उन्हें पेज बायो में लिखा है कि वो एक्टिंग करती हैं, डांस करती हैं और मजेदार कहानियां सुनाती हैं।

ये भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह पर भारी पड़ी जिम में की गई ये गलती, बेड रेस्ट पर हैं एक्ट्रेस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More