
विजय के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, लगा ‘मुसलमानों का अपमान’ करने का आरोप: रिपोर्ट
14 days ago | 5 Views
साउथ एक्टर थलपति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। दरअसल, एक्टर ने बीते दिनों रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर एक दिन का रोजा रखा था। इसके साथ ही इफ्तार पार्टी का आयोजन भी किया था। एक तरफ, जहां फैंस ने उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, तमिलनाडु सुन्नत जमात ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इफ्तार कार्यक्रम के दौरान विजय ने मुसलमान समुदाय का अपमान किया है।
क्या है आरोप?
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु सुन्नत जमात ने धार्मिक अनुष्ठान में शराबी और हुड़दंगियों की भागीदारी पर आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने दावा किया कि शराबी और हुड़दंगियों की भागीदारी से अवसर की पवित्रता का अपमान हुआ है। इस प्रोग्राम ने सद्भावना को बढ़ावा देने की बजाए समुदाय को ठेस पहुंचाई है।
'कानूनी कार्रवाई जरूरी'
तमिलनाडु सुन्नत जमात का कहना है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो इसलिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि वे ये शिकायत अपना प्रचार करने के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि भविष्य में होने वाले समारोहों में सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए कर रहे हैं। बता दें, थलपति विजय के पिता क्रिश्चियन हैं और मां हिंदू।
अपकमिंग मूवीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो थलपति विजय जल्द ही 'जन नायकन' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोथ कर रहे हैं। इसमें भरपूर एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामा होगा। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, प्रियामणि सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: महीप कपूर फिलर्स के बाद लगने लगी थीं ‘जोकर’, बोलीं- जो लोग करवाने का सोच रहे हैं…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# थलपतिविजय # जननायकन # पूजाहेगड़े