कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो पर बवाल, हुई एफआईआर, कहा माफी नहीं मांगूंगा, जानिए पूरा मामला

कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो पर बवाल, हुई एफआईआर, कहा माफी नहीं मांगूंगा, जानिए पूरा मामला

-3179521292 seconds ago | 5 Views

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सोमवार को FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने फोन पर पूछताछ की। कामरा ने कहा, मुझे अपने पैरोडी सॉन्ग पर कोई पछतावा नहीं है। मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर कोर्ट ने कहा तो ऐसा कर सकता हूं। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की। दरअसल, 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय। कुणाल ने इसे फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने की धुन पर गाया। शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई। पुलिस ने तोड़फोड़ के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया। हालांकि 3 घंटे बाद ही इन सभी को जमानत मिल गई। शिवसैनिकों का दावा है कि इसी होटल में बने स्टूडियो में कामरा का वीडियो शूट किया गया था।

कामरा का पैरोडी सॉन्ग, जिस पर हुआ विवाद -

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय ! एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।

मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए, ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।

मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।

मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय ! शिवसेना क्यों इस पैरोडी को शिंदे से जोड़कर देख रही

शिवसेना का आरोप है कि कामरा की पैरोडी की शुरुआत में ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक को बताया गया है। फिर उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने की बात कही गई है। इसके अलावा उनके रिक्शा (ऑटो रिक्शा) चलाने और ठाणे के होने का भी जिक्र है। शिंदे ठाणे के रहने वाले हैं और पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। वहीं, शिंदे को गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला बताया गया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं की इस तोड़-फोड़ के बाद कुणाल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, उसमें वे हाथ में संविधान की एक प्रति लिए हुए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'यही एक मात्र रास्ता है। विवाद पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। फडणवीस ने कहा- कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है। इधर, होटल ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल इस क्लब को बंद कर रहे हैं। हमने आर्टिस्ट्स को परफॉर्मेंस की जगह दी है। वे अपने बयानों के लिए खुद जिम्मेदार हैं, लेकिन हर बार हम निशाना बन जाते हैं।

डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, किसी को भी कानून और संविधान से बाहर नहीं जाना चाहिए। हर किसी को अपनी बात सीमाओं में रहकर कहनी चाहिए। विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि उनकी बातों की वजह से पुलिस को दखल न देना पड़े। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा। 'गद्दार' को 'गद्दार' कहना किसी पर हमला नहीं है। उन्होंने आगे कहा, पूरा गाना सुनिए और दूसरों को भी सुनाइए, इस हमले से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है, यह गद्दार सेना ने किया है। जिनके खून में गद्दारी है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।

ये भी पढ़ें: इमरान हाश्मी ने फेन्स के साथ बर्थडे सेलेब्रेट किया

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More