अल्लू अर्जुन की रिहाई पर बोलीं को-स्टार श्रीलीला, कहा- हर कोई उनके लिए परेशान था
3 days ago | 5 Views
'पुष्पा 2 - द रूल' में आइटम नंबर 'किस्सिक' करने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला ने एक्टर अल्लू अर्जुन का सपोर्ट किया है। साउथ के सुपरस्टार एक्टर को उनकी फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान हुई एक फैन की मौत के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। शनिवार को जब श्रीलीला एक शॉपिंग मॉल की लॉन्चिंग के सिलसिले में विशाखापत्तनम में मौजूद थीं तो उन्होंने एक्टर की गिरफ्तारी के सिलसिले में अपनी प्रतिक्रिया दी।
'हर कोई उनके लिए परेशान था'
श्रीलीला ने फिल्म पुष्पा-2 का जिक्र करते हुए कहा, "हर कोई जानता है कि पुष्पा-2 एक ब्लॉकबस्टर हिट रही है, फिर चाहे कलेक्शन की बात हो या फिर कुछ और। मुझे लगत है कि पब्लिक इस फिल्म की दीवानी हो गई है, फिर चाहे नॉर्थ की बात हो या फिर साउथ की या फिर ग्लोबल लेवल पर।" जब उनसे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे खुशी है कि वह अब बाहर आ गए हैं। हर कोई उनके बारे में परेशान था।"
अल्लू अर्जुन ने किए रूल्स फॉलो
अल्लू अर्जुन की फिल्म में आइटम नंबर करने वाली एक्ट्रेस ने कहा, "वह उस तरह के इंसान हैं जो हमेशा ठीक चीज करना चाहते हैं। क्योंकि वह कानून की इज्जत करते हैं इसलिए उन्होंने सभी नियमों का पालन किया और वह सब कुछ किया जो उन्हें एक नागरिक के तौर पर करना चाहिए था।" अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देने वाली श्रीलीला पहली एक्ट्रेस थीं, नैनी और वरुण धवन समेत सामंथा रूथ प्रभु और जूनियर एनटीआर ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर अपने विचार साझा किए थे।
सुपरस्टार्स ने किया था फुल सपोर्ट
कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी अल्लू अर्जुन के लिए सपोर्ट जाहिर किया। विजय देवराकोंडा, वैंकटेश और ऐसे तमाम एक्टर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर को सपोर्ट किया। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद एक्टर की वापसी पर काफी रिलैक्स नजर आए और जब पुष्पा-2 फेम एक्टर बाहर आए तो उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी काफी भावुक दिखाई पड़ी।
ये भी पढ़ें: आई डॉन्ट केयर: जिन गानों पर था बैन, दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ कंसर्ट में गाए वही गाने
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा2 # अल्लूअर्जुन # श्रीलीला