सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे की धमाकेदार एंट्री, सलमान के कैमियो पर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे की धमाकेदार एंट्री, सलमान के कैमियो पर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

1 month ago | 5 Views

अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' सिर्फ इस उम्मीद में देखने पहुंचे कि इसमें उन्हें सलमान खान का एक्शन देखने को मिलेगा। इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में आपको सलमान खान की झलक मिलेगी भी, लेकिन जैसे और जिस अंदाज में मेकर्स भाईजान को कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनाने जा रहे हैं, उससे फैंस कितने इंप्रेस दिखे? चलिए जानते हैं सलमान खान के 'सिंघम अगेन' में कैमियो पर पब्लिक का रिएक्शन।

कैसी रही फिल्म में चुलबुल पांडे की एंट्री

सलमान खान के एक फैन ने 'सिंघम अगेन' से सलमान खान की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा- चुलबुल पांडे लौट आए हैं। दिवाली का सबसे बड़ा धमाका।" वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सिंघम अगेन में मेगास्टार सलमान खान भी हैं। आप बस उनकी एक झलक पर पब्लिक का रिएक्शन देखिए। देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार।" बता दें कि फिल्म 'दबंग' और इस सीरीज की फिल्मों का हिस्सा रहे सलमान खान को रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लाया जाना फैंस के लिए सुपर एक्साइटिंग रहा।

कई लोगों को रही इस बात की शिकायत

'सिंघम अगेन' में सलमान खान की एंट्री वाला सीन स्पेशल बनाने की मेकर्स ने भरसक कोशिश की है। एक यूजर ने उस क्लिप पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, "सलमान खान की सिंघम अगेन में एंट्री कितनी दमदार है। यह होती है पावर एक मेगास्टार की।" जहां एक तरफ लोग काफी इंप्रेस दिखे वहीं कई फैंस सलमान खान की 'सिंघम अगेन' में एंट्री से मायूस नजर आए। एक यूजर ने लिखा- चुलबुल पांडे की मूछें कहां हैं जो उनकी पहचान बन चुकी हैं? एक यूजर ने लिखा- उसका लुक बदलकर सब खराब कर दिया।

फैंस बोले- थिएटर को स्टेडियम बना डाला

किसी ने सलमान खान की एंट्री पर डाले गए बैकग्राउंड म्यूजिक पर सवाल उठाया तो किसी ने पूछा कि सलमान खान का किरदार दबंग में उनके किरदार से अलग होगा क्या? वहीं फैंस सिर्फ सलमान भाई के फिल्म में होने से ही बहुत खुश थे। एक यूजर ने लिखा- सलमान खान का जलवा। थिएटर चीखों के मारे स्टेडियम में बदल चुका है। बता दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स जुड़ चुके हैं लेकिन सलमान खान को इसमें लाया जाना अभी तक का सबसे बड़ा कदम रहा है।

ये भी पढ़ें: दिवाली की रात राजपाल यादव ने क्यों मांगी हाथ जोड़कर माफी? वीडियो में देखिए क्या बोले 'भूल भुलैया' के 'छोटे पंडित'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिंघम अगेन     # कार्तिक आर्यन    

trending

View More