सिंघम अगेन में नजर आएंगे चुलबुल पांडेय

सिंघम अगेन में नजर आएंगे चुलबुल पांडेय

2 months ago | 5 Views

दीवाली पर रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में एक और सितारे की एंट्री हो गई है. ये सिताराकोई और नहीं बल्कि अपने भाईजान हैं. इस फिल्म में एक शानदार ट्विस्ट में, सलमान खान अपने आइकॉनिक रोल चुलबुल पांडे के तौर पर सिंघमअगेन में कैमियो करते नजर आएंगे.

सलमान खान की 'सिंघम अगेन' में एंट्री के बाद वो रोहित शेट्टी की कॉप यूनीवर्स का हिस्सा बन जाएंगे. इस क्रॉसओवर में पहली बार सिंघम औरचुलबुल दो आइकॉनिक किरदारों को एक साथ पर्दे पर लाया जा रहा है, जो 'सिंघम' फ्रेंचाइजी में के लिए धमाकेदार होने वाला है. इस ऐलान के बादफैंस इस हाई-ऑक्टेन का इंतजार और बेसब्री से कर रहे हैं. जहां सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में नजर आएंगे और अजय देवगन अपने निडरकिरदार बाजीराव सिंघम के रूप में वापसी स्क्रीन पर ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखेंगे. खास बात है कि बाबा सिद्दीकी की मौत और सलमान खान कोलगातार मिल रही धमकी के बाद ये पहली मूवी है जिसमें सलमान नजर आएंगे.

सलमान खान ने इस कैमियो से एक बार फिर अपने दोस्तों रोहित शेट्टी और अजय देवगन से किए वादे को पूरा कर लिया है. जो साबित करता है कि'द शो मस्ट गो ऑन'. रोहित शेट्टी, जो अपने धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और दिलचस्प कहानियों के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म के साथ एक औरब्लॉकबस्टर दे सकते हैं. सलमान खान के इस फिल्म में शामिल होने से दांव और भी बढ़ जाएंगे और दोनों सितारों के फैंस के लिए ये सीन काफीबेहतरीन होने वाला है.

'सिंघम अगेन' इस दिवाली 1 नवंबर, 2024 को थिएटर में रिलीज होगी. जिसकी टक्कर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से होगी.

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिंघमअगेन     # रोहितशेट्टी     # दीवाली    

trending

View More