दिलजीत दोसांझ पर कोरियोग्राफर का शॉकिंग दावा, देसी डांसर को नहीं दिए पैसे; सिंगर से की एक रिक्वेस्ट

दिलजीत दोसांझ पर कोरियोग्राफर का शॉकिंग दावा, देसी डांसर को नहीं दिए पैसे; सिंगर से की एक रिक्वेस्ट

5 months ago | 33 Views

दिलजीत दोसांझ अपने गानों और फिल्मों को लेकर छाए रहते हैं। लेकिन अब नेगेटिव वजह से वह काफी चर्चा में हैं। अब दिलजीत को लेकर एक कोरियोग्राफर ने शॉकिंग दावा किया है। उन्होंने सिंगर पर आरोप लगाया कि दिलजीत ने अपने टूर के दौरान जो देसी डांसर थे उन्हें पैसे भी नहीं दिए। रजत रॉकी नाम के कोरियोग्राफर ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया। रॉकी, आरआरबी डांस कंपनी के कोरियोग्राफर हैं।

क्या लगा दिलजीत पर आरोप

रॉकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हम एक देसी डांस कम्यूनिटि के तौर पर देसी आर्टिस्ट के ग्लास सीलिंग तोड़ते हैं और पूरे उत्तरी अमेरिका में टूर करते हैं। लेकिन मुझे काफी निराशा होती है कि हमारे इंडस्ट्री में देसी डांसर्स की वैल्यू नहीं होती है। दिलजीत दोसांझ के टूर में देसी डांसर्स को पैसे ही नहीं दिए हए। उम्मीद की जाती है कि वो आर्टिस्ट फ्री में काम करें। देसी डांस इंडस्ट्री में आर्टिस्ट के खून में होता है और यह हमारे इंडस्ट्री का हिस्सा होता है। यह देखना वास्तव में निराशाजनक है कि इस क्षमता के एक कलाकार ने देसी डांसर उद्योग को नुकसान पहुंचाया है और उस संस्कृति को अपनाना जारी रखा है।

दिलजीत से की रिक्वेस्ट

उन्होंने आगे लिखा, दिलजीत हम आपकी सक्सेस के लिए बहुत खुश हैं, लेकिन आपके डांसर्स को भी पैसे मिलने चाहिए और वो भी प्रोडक्शन बजट का हिस्सा होना चाहिए।

प्रोफेशनल लाइफ

दिलजीत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट अमर सिंह चमकीला फिल्म में नजर आए थे जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। दिलजीत की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई। अब वह फिल्म नो एंट्री 2 में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ वरुण धवन और अर्जुन कपूर लीड रोल में होंगे।

ये भी पढ़ें: तलाक के ऐलान के बाद नताशा ने हार्दिक पांड्या के भाई के बेटे को लेकर किया पोस्ट, बोलीं- भगवान आप पर...

#     

trending

View More