Kangana Ranaut से दोस्ती पर बोले Chirag Paswan; पिछले तीन सालों से...

Kangana Ranaut से दोस्ती पर बोले Chirag Paswan; पिछले तीन सालों से...

5 months ago | 33 Views

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के सांसद चिराग पासवान और मंडी से भारतीय जनता पार्टी एमपी कंगना रनौत अच्छे दोस्त हैं। सांसद बनने के बाद से सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। दोनों के साथ में वीडियो देख फैंस भी उत्साहित हो जाते हैं। अब एक इंटरव्यू में चिराग पासवान ने कंगना रनौत और अपनी दोस्ती को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी छोटी सी यात्रा पर भी बात की।

एक्टिंग पर क्या बोले चिराग पासवान

न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में चिराग पासवान ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो अलग टाइम था। मैं यह नहीं कह सकता कि वो आसान था या कठिन। मेरे परिवार से कभी कोई बॉलीवुड में नहीं गया। फिल्मी तरीके से मैं कह सकता हूं कि मेरी सात पुश्तों का फिल्म से कोई नाता नहीं रहा। मैं पहली पीढ़ी था जो इसमें काम करने का ट्राई कर रहा था। लेकिन बहुत जल्दी ही मुझे एहसास हो गया था कि ये एक डिजास्टर है। देश से पहले मुझे ये एहसास हो गया था कि मैं एक डिजास्टर हूं। मुझे पता चल गया था कि मैं इसलिए नहीं बना हूं। 

'इतना भारी मेकअप नहीं कर सकता था'

उन्होंने आगे कहा कि मैनें अपने पिता को स्पीच देते, स्टेज पर खड़े होकर बिना सोचे-समझे बातें करते देखा था और यहां वो मुझे डायलोग्स दे रहे थे जो लिखे होते थे और मुझे बस इतना बोलना होता था। वो मुझे दो लाइन के डायलोग देते थे और मैं दो पेज तक पढ़ता रहता था और मेकर्स ऐसे होते थे कि आपको इतना नहीं कहना है। उन्होंने कहा कि मुझे जल्दी ही एहसास हो गया था कि मैं इस तरह डायलोग नहीं बोल सकता और इतना भारी मेकअप नहीं कर सकता। 

कंगना से दोस्ती पर क्या बोले चिराग पासवान

वहीं, कंगना रनौत और अपनी दोस्ती पर बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि एक्टिंग में उनके साथ एक ही चीज अच्छी हुई कि वो और कंगना अच्छे दोस्त बन गए। वो एक अच्छी चीज है जो हमने उस टाइम से अबतक जारी रखी है। उन्होंने कहा कि संसद में मैं कंगना से मिलने का इंतजार कर रहा था क्योंकि पिछले तीन साल से, मैं अपने जीवन में इतना व्यस्त हो गया था कि उनसे कनेक्शन खो गया था। 

ये भी पढ़ें: bb ott 3: मेकर्स ने क्यों बंद की लाइव फीड? अंदर चल क्या रहा है, सामने आई चौंकाने वाली वजह

#     

trending

View More