'छिछोरापन', जब शाहरुख ने आमिर पर साधा था निशाना, पुराना वीडियो वायरल होते ही ट्रोल होने रहे SRK

'छिछोरापन', जब शाहरुख ने आमिर पर साधा था निशाना, पुराना वीडियो वायरल होते ही ट्रोल होने रहे SRK

2 months ago | 5 Views

शाहरुख खान और आमिर खान इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं। दोनों का इंडस्ट्री में खूब सम्मान किया जाता है। हाल ही में हुई अंबानी वेडिंग के फंक्शन में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को साथ डांस करते देखा गया था। इस वीडियो पर तीनों एक्टर्स की बॉन्डिंग की खूब तारीफ हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा था जब शाहरुख खान और आमिर खान के बीच टेंशन थी। शाहरुख और आमिर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख से आमिर की एक फिल्म को लेकर सवाल होता है। उसके जवाब में शाहरुख 'छिछोरापन' जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं। अब इस वीडियो के वायरल होते ही शाहरुख खान की खूब ट्रोलिंग हो रही है।

क्या है वायरल वीडियो?

यह वीडियो उस वक्त है जब शाहरुख खान अपनी फिल्म 'माई नेम इस खान' प्रमोट कर रहे थे और आमिर खान अपनी फिल्म 'थ्री इडियट्स' को प्रमोट कर रहे थे। आमिर खान ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक नया आइडिया निकाला था। वोअलग-अलग भेस बनाकर देशभर में घूम-घूम कर लोगों से मिल रहे थे और बात कर रहे थे। शाहरुख से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान के इस प्रमोशनल आइडिया के बारे में सवाल हुआ था। तब उन्होंने कहा था- यह शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी, लेकिन यह एक किस्म का छिछोरापन लगता है। मुझे नहीं लगता कि अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए हम उस लेवल तक जाएंगे। हर फिल्म की मार्केटिंग का अपना तरीका होता है और इस फिल्म की अपनी अलग रणनीति होगी।

आमिर खान ने क्या दिया था जवाब?

शाहरुख के इस कमेंट पर आमिर खान ने जवाब भी दिया था। उन्हें एक इंटरव्यू में शाहरुख का ये इंटरव्यू सुनाया गया था और उनसे उनकी राय ली गई थी। तब आमिर खान ने जवाब में कहा था- जहां तक बात है छिछोरेपन की, तो वो ज्यादा जानते होंगे इस बारे में क्योंकि वो खुद काफी छिछोरापन करते हैं अपनी जिंदगी में। वो एक्सपर्ट हैं इन सब में।

शाहरुख को ट्रोल कर रहे इंस्टाग्राम यूजर्स

शाहरुख और आमिर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर शाहरुख की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मुझे लगता है एसआरके थोड़ा ज्यादा बोलता है…नॉर्मल रहो ना यार। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शाहरुख में कितनी कड़वाहट थी, कोई किसी के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग क्यों करेगा। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान की जलन साफ पता चल रही है। एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान को घमंड बहुत है जो उसे यशराज ने बना दिया, वो हर जगह खुद को बड़ा साबित करना चाहता है।

ये भी पढ़ें: मदालसा शर्मा से शादी करने के लिए कैसे पति मिमोह ने लिया था मिथुन चक्रवर्ती का सहारा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More