Chhaava Advance Booking: रिलीज से पहले ही बिक गए लाखों टिकट, धांसू एंट्री के लिए तैयार ‘छावा’

Chhaava Advance Booking: रिलीज से पहले ही बिक गए लाखों टिकट, धांसू एंट्री के लिए तैयार ‘छावा’

1 month ago | 5 Views

Chhaava Advance Booking: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस बार थोड़ा अलग गेम खेलते हुए इस एक्शन और थ्रिलर से लबरेज पीरियड ड्रामा फिल्म को 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) पर रिलीज करने का फैसला किया है। एडवांस बुकिंग खुलने के बाद से ही फैंस जमकर टिकटें खरीद रहे हैं और रिलीज से 2 दिन पहले ही 'छावा' की 2 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। अगले दो दिन में यह आंकड़ा डबल हो सकता है और फिर ऑन द स्पॉट बुकिंग की वजह से भी बिजनेस ऊपर जाएगा।

पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है छावा?

अभी तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म देशभर में 7 करोड़ 21 लाख रुपये की कमाई रिलीज से पहले ही कर चुकी है। यानि अभी तक बिकी टिकटों के आधार पर फिल्म को 7 करोड़ की ओपनिंग मिलना तय है। लेकिन यह नंबर यहीं पर नहीं रुकने वाला है, क्योंकि अभी रिलीज में थोड़ा वक्त और है और इस दौरान बुकिंग बढ़ने की पूरी संभावना है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो 'छावा' पहले ही दिन 18 से 20 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी, लेकिन क्या यह इस मोमेंटम को जारी रख पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा।

कुल मिलाकर 4 वर्जन में रिलीज हो रही फिल्म

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म टीजर की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में विकी कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे और रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। मेकर्स ने फिल्म को सिर्फ हिंदी में रिलीज करने का फैसला किया है, लेकिन इसमें भी इसे 2D, IMAX, 4DX और ICE फॉरमैट में देखने का विकल्प दिया जाएगा। मेकर्स ने पहले दिन कुल 7446 शोज चलाने का फैसला किया है, लेकिन इसमें भी सबसे ज्यादा स्क्रीन्स 2D फॉरमैट में बुक की गई हैं।

ये भी पढ़ें: Box Office Day 5: 'लवयापा' और 'रविकुमार' में कांटे की टक्कर, टोटल कलेक्शन में इस फिल्म ने मारी बाजी

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विकीकौशल     # कटरीनाकैफ    

trending

View More