Chandu Champion: कार्तिक आर्यन को 'प्यार का पंचनामा' में मिली थी कितनी फीस? एक्टर ने किया खुलासा

Chandu Champion: कार्तिक आर्यन को 'प्यार का पंचनामा' में मिली थी कितनी फीस? एक्टर ने किया खुलासा

3 months ago | 28 Views

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज फिल्म इंडस्ट्री का जानामाना नाम हैं। कार्तिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से की थी। इस फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग और मोनोलॉग ने लोगों को बहुत हंसाया था। आइए जानते हैं कैसे कार्तिक आर्यन को यह फिल्म मिली और उन्हें इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी। 

एग्जाम छोड़ 'प्यार का पंचनामा' का ऑडिशन देने पहुंचे थे कार्तिक

राज शमानी के पॉडकास्ट में कार्तिक आर्यन ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक बहुत सी चीजों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कैसे उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाया। इस दौरान उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वो अपना एग्जाम छोड़कर इस फिल्म का ऑडिशन देने पहुंचे थे। 

एक्टिंग के लिए मुंबई के कॉलेज में लिया एडमिशन

कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्होंने नवी मुंबई के कॉलेज में एडमिशन लिया ताकि वो मुंबई आ सकें। उन्होंने कहा कि मेरे पास मुंबई आने का कोई और बहाना नहीं था। इसलिए मैनें बीटेक में एडमिशन लिया और मुंबई आ गया। उन्होंने कहा कि इधर-उधर से पैसे उधार मांगकर मैं ऑडिशन देने जाता था क्योंकि ऑडिशन का मेरे घर पर पता ही नहीं था। 

फेसबुक से पता चला था ऑडिशन के बारे में

उन्होंने कहा मैनें 'प्यार का पंचनामा' ऑडिशन के लिए अपना एक एग्जाम छोड़ा था। कार्तिक ने बताया कि उनका कोई कनेक्ट नहीं था तो उन्हें ऑडिशन का पता नहीं लगता था। कब होते हैं, कहां होते हैं? उन्होंने कहा कि मैं फेसबुक पर ऑडिशन के लिए सर्च करता था। 

रिप्लाई से कर दिया था इम्प्रेस

उसी सर्च के दौरान कार्तिक को 'प्यार का पंचनामा' के ऑडिशन को पता चला था। उन्होंने कहा कि मैं बहुत अजीब से रिप्लाई मेल में भेज देता था। मैनें इस फिल्म के लिए मेल पर भेजा था 'I am the guy you are looking for।' उनको मेरा रिप्लाई बहुत अच्छा लगा था तो उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया। कार्तिक ने बताया कि ऑडिशन उनके एग्जाम के दिन था। एग्जाम छोड़कर मैं ऑडिशन देने गया। फिर छह महीने तक यही चलता रहा। उनको मैं पहले पसंद आया, फिर उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। 

पहले हो गए थे रिजेक्ट

कार्तिक ने कहा कि मैनें उन्हें दोबारा कॉल किया कि जो उस दिन फोटो खींची थीं, वो दे दो। उन्होंने कहा कि मैने ऐसा इसलिए किया था कि अगर किसी का ऑडिशन अभी तक क्रैक नहीं हुआ है तो शायद इन्हें मैं याद आ जाऊं। फिर कार्तिक के फोन के बाद, उन्हें दोबारा ऑडिशन के लिए बुलाया गया। 

एक दिन में तैयार किया मोनोलॉग

उन्होंने दोबारा कार्तिक का ऑडिशन लिया फिर करीब 6 महीने बाद कार्तिक को 'प्यार का पंचनामा' वाला मोनोलॉग दिया गया और कहा गया कि अगर ये वो अच्छे से कर लेंगे तो उनकी कास्टिंग पक्की है। मोनोलॉग ऑडिशन से एक दिन पहले कार्तिक आर्यन को दिया गया। उन्होंने मोनोलॉग वाला ऑडिशन दिया और उनकी कास्टिंग हो गई। फिल्म मिलने के बाद कार्तिक ने घरवालों को बताया कि वो एक्टर बनना चाहते हैं। 

इतनी थी पहली फीस

इस दौरान कार्तिक आर्यन ने 'प्यार के पंचनामा' की फीस का भी खुलासा किया। राज शमानी ने उनसे पूछा कि 'प्यार का पंचनामा' में उन्हें 1 करोड़ रुपये मिले थे। इसपर कार्तिक ने कहा नहीं। इसके बाद कार्तिक मुस्कुराते हुए बोले की उन्हें 'प्यार का पंचनामा' के लिए 70 हजार रुपये मिले थे। 

ये भी पढ़ें: पंकज झा के ‘लिजलिजे लोग’ वाले कंमेट पर बोले अनुराग कश्यप, उनको लगता है कि वह पंकज त्रिपाठी बन सकते थे

trending

View More