चक दे इंडिया की विद्या मालवडे वोट नहीं कर पाने की वजह से रोने लगीं, यूजर्स बोले-आधार कार्ड से नहीं होती वोटिंग

चक दे इंडिया की विद्या मालवडे वोट नहीं कर पाने की वजह से रोने लगीं, यूजर्स बोले-आधार कार्ड से नहीं होती वोटिंग

4 months ago | 30 Views

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग आज मुंबई में हुई। शाहरुख़ खान, सलमान खान, रणबीर कपूर समेत कई दिग्गज कलाकार पोलिंग बूथ पर स्पॉट हुए। कुछ एक्टर्स ने पैपराजी के सामने पोज़ दिया और उंगली पर लगे निशान को दिखाया। लेकिन फिल्म चक दे इंडिया की कैप्टेन विद्या मालवडे आज वोट नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वोट नहीं कर पाने पर गुस्सा जताया है। उन्हें इस वीडियो में इमोशनल होते भी देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो पोलिंग बूथ पर पहुंची थीं लेकिन उनका नाम लिस्ट में नहीं था।

रोने लगीं विद्या

अपने वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि वो आज अपने 70 साल के पेरेंट्स को लेकर पोलिंग बूथ वोट देने गई थीं। लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम, पेरेंट्स का नाम नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और ना ही मेरा नंबर है। जहां में पैदा हुई हूं और जहां में रहती हूं। लेकिन मैं वोट नहीं कर पाई हूं। मैंने उनसे बोला कि आधार कार्ड नंबर से वोट नहीं कर सकती हूं, तो उन लोगों ने मना कर दिया।’ एक्ट्रेस वोट नहीं कर पाने की वजह से रोने लगती हैं। बांद्रा कॉन्स्टिट्यूशन पर सवाल उठातीं हैं। लेकिन विद्या अपने इस वीडियो की वजह से ट्रोल भी हो रही है।

यूजर्स ने कहा आधार कार्ड से नहीं होती वोटिंग

विद्या के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें इतना ज्ञान होना चाहिए कि वोट्स आधार कार्ड नंबर से नहीं डाले जाते हैं। अगले एक यूजर ने एक्ट्रेस की हिम्मत को सलाम किया कि उन्हें देश की फिक्र है। कुछ यूजर ने ये भी बताया कि इतने सालों में शायद वो पहली बार ही वोट्स देने गईं होंगी।विद्या को ऐसे रोते और परेशान देख उनके फैंस उनका हौसला बढ़ाते दिखे।

ये भी पढ़ें: प्रेम चोपड़ा को पोलिंग बूथ पर देख रणबीर कपूर ने छुए पैर, लगाया गले, यूजर्स बोले -बड़ा संस्कारी है


trending

View More