अरफीन के साथ बैठी थीं चाहत पांडे, देख दंग रह गईं ईशा, बोलीं- OMG ये क्या रोमांटिक सीन चल रहा है
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा सिंह, एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे के कैरेक्टर पर उंगली उठाई। दरअसल, चाहत, अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई थीं और बाते कर रही थीं। जब पूल एरिया के पास बैठी ईशा की नजर चाहत पर पड़ी तब वह दंग रह गई। ऐसा इसलिए क्योंकि चाहत अपना सिर अरफीन के कंधे पर रखकर उनसे बातें कर रही थीं।
OMG क्या चल रहा है ये- ईशा
ईशा ने एलिस और अविनाश को चाहत की हरकत के बारे में बताया। ईशा ने कहा, “चाहत और अरफीन जी को देखो…जल्दी…OMG क्या चल रहा है ये.. OMG तुम्हें समझ आ रहा है कि वह क्या करने की कोशिश कर रही है, OMG ये क्या रोमांटिक सीन चल रहा है।” ईशा की बातें सुनने के बाद ऐलिस ने कहा, “मैंने तो इन्हें बाप-बेटी बोला था यार।”
ऐलिस ने अविनाश से पूछा सवाल
ईशा बोलीं, “वो चाहत है, पता नहीं उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा।” इसके बाद ऐलिस ने अविनाश से चाहत के बारे में पूछा। एलिस ने कहा, “ऐसा वह करती थी क्या तेरे साथ भी, जब तुझे गुस्सा आता था।” अविनाश ने कहा, “ओएमजी, इनका अलग ही चल रहा है…।” बता दें, ये पहली बार नहीं है जब ईशा, एलिस और अविनाश ने चाहत के कैरेक्टर पर नेशनल टेलीविजन पर उंगली उठाई हो। इससे पहले भी वे चाहत का मजाक उड़ा चुके हैं और उसपर कमेंट पास कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: झगड़े में आउट ऑफ कंट्रोल हुए रजत दलाल, धक्का-मुक्की में चोटिल हुई फीमेल कंटेस्टेंट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश