
चहल और धनश्री का हुआ तलाक, कोर्ट में बताई अलग होने की वजह, कहा- 18 महीनों से साथ नहीं रह रहे हैं
1 month ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों ने आज मुंबई के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की आखिरी प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ ही जज को ये भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने तलाक लेने के पीछे की वजह भी बताई।
45 मिनट तक हुई काउंसलिंग
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अंतिम सुनवाई हुई। जज ने दोनों को काउंसलर के पास भेजा था, ये सेशन 45 मिनट तक चला। सेशन के खत्म होने के बाद जज ने दोनों से कुछ सवाल पूछे।
आपसी सहमति से लिया तलाक
वकील ने बताया कि जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र जब सवाल पूछा तब दोनों ने कहा कि वे दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने अन्य सवाल के जवाब में जज को ये भी बताया कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं।
तलाक का कारण
जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र से अलग होने की वजह पूछी तब दोनों कहा कि कम्पैटिबिलिटी की वजह से दोनों एक-दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं। सवाल-जवाब के बाद जज ने आज से दोनों पति-पत्नी नहीं हैं। याद दिला दें, चार साल पहले युजवेंद्र और धनश्री ने लव मैरिज की थी।
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने बुआ के साथ ऐश्वर्या के कजरा रे पर किया डांस, लोग बोले- कितनी देसी पार्टी है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!