'इमरजेंसी' के सेंसर सर्टिफिकेट पर लगी रोक, कंगना रनौत बोलीं- हमें जान से मारने की धमकी मिल रही

'इमरजेंसी' के सेंसर सर्टिफिकेट पर लगी रोक, कंगना रनौत बोलीं- हमें जान से मारने की धमकी मिल रही

3 months ago | 29 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म से कंगना का लुक सामने आने के बाद से ही फैंस में इस मूवी को देखने को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई थी। वहीं, फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया। इसके बाद भी कंगना ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, अब जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट नजदीक आ रही है, बवाल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब कंगना की 'इमरजेंसी' के सेंसर सर्टिफिकेट पर रोक लग गई है।

मिल रही है जान से मारने की धमकी

कंगना रनौत ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि उन पर सिख सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या न दिखाने का दबाव है। रनौत ने कहा, 'अफवाहें हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिल गया है। यह सही नहीं है। सच तो यह है कि फिल्म को पहले मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन कई धमकियों की वजह से सर्टिफिकेट रोक रोक दिया गया है, क्योंकि बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं जान से मारने की हमें और सेंसर वालों को।'

न दिखाया जाए श्रीमती गांधी की हत्या

उन्होंने आगे कहा, 'सेंसर बोर्ड के लोगों को भी बहुत धमकियां मिल रही हैं। हम पर श्रीमती गांधी की हत्या, जरनैल सिंह भिंडरावाले और पंजाब में हुए दंगे न दिखाने का दबाव है। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि फिर हम क्या दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं कि फिल्म अचानक से ब्लैक आउट हो जाती है। ये मेरे लिए अविश्वसनीय वक्त है और मैं देश में इस वक्त जो हालात हैं उन्हें देखकर मुझे दुख महसूस हो रहा है।'

'इमरजेंसी' के खिलाफ खोला मोर्चा

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को एक कानूनी नोटिस भेजकर कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की और दावा किया कि इससे 'सांप्रदायिक तनाव भड़क' सकता है और 'भ्रामक सूचना' फैल सकती है।

ये भी पढ़ें: जब सबके सामने रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ को कहा था शटअप, देखने लायक था एक्ट्रेस का रिएक्शन

#     

trending

View More