सेंसर बोर्ड को थी 'जय श्री राम' पर आपत्ति, यह सीन बचाने के लिए भिड़ गए थे कबीर खान

सेंसर बोर्ड को थी 'जय श्री राम' पर आपत्ति, यह सीन बचाने के लिए भिड़ गए थे कबीर खान

4 months ago | 29 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे पहलवान के बारे में थी जिसका नाम बजरंगी है और वह एक मुस्लिम बच्ची को उसके घर छोड़ने के लिए पाकिस्तान तक जाता है। अवैध तरीके से बॉर्डर पार करता है और हजार तरह की मुश्किलों का सामना करता है। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक सीन था जिसके लिए डायरेक्टर कबीर खान सेंसर बोर्ड से भिड़ गए थे। इस सीन में मस्जिद के मौलाना का किरदार निभा रहे ओम पुरी सलमान खान जो कि एक हिंदू हैं, उनसे जय श्री राम बोलते हैं।

कबीर खान ने बताया क्या था वो सीन

कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनसे इस सीन को हटाने के लिए कहा गया था और बोर्ड का दावा था कि इससे मुसलमानों की भावनाएं आहत हो जाएंगी। इस सीन को फिल्म में रखना है या हटाना है को लेकर काफी बहस चली थी। कबीर खान ने इंटरव्यू में कहा, "जब वो (ओम पुरी) सलमान खान से खुदा हाफिज बोलते हैं तो कुछ देर के लिए सलमान चुप हो जाते हैं, यह चीज ओम पुरी नोटिस कर जाते हैं और फिर वो पूछते हैं कि आप लोगों में क्या बोलते हैं? तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जवाब देते है जय श्री राम। तब ओम पुरी हाथ उठाकर जय श्री राम बोलते हैं और वह एक मस्जिद के मौलाना हैं।"

सेंसर बोर्ड से हो गई थी तगड़ी बहस

कबीर खान ने बताया कि यह सुनते ही सेंसर बोर्ड वाले फुदक पड़े और बोले- यह तो हमें निकालना पड़ेगा। मैंने पूछा यह क्यों निकालना पड़ेगा? तो CBFC मेंबर्स ने कहा कि नहीं-नहीं इससे तो बड़ी प्रॉब्लम हो जाएगी। मैंने पूछा क्या प्रॉब्लम हो जाएगी? मैंने पूछा क्या प्रॉब्लम होगी? तो उन्होंने कहा- इससे मुसलमानों को बुरा लगेगा। तो मैंने कहा- मेरा नाम क्या है? तो वो चुप हो गए। तब मैंने कहा- मैं भी मुसलमान हूं। मुझे तो बिलकुल बुरा नहीं लगा। मुझे तो बहुत अच्छा लगा।

थिएटर में ऐसा था पब्लिक रिएक्शन

कबीर खान ने कहा कि वो फिर बोले कि नहीं नहीं। इससे तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी। कबीर खान ने कहा, "फिर मैं वहां पर अड़ गया कि यह तो मैं कभी नहीं चेंज करूंगा। यह तो होगा ही होगा। लंबी बहस चली लेकिन फाइनली वो लड़ाई मैं जीत गया। मुंबई में एक थिएटर है गेटी गैलेक्सी। ईद का मौका था और मैं यह फिल्म देख रहा था। वो सीन आया और ओम पुरी ने कहा- जय श्री राम। पब्लिक ने इस सीन पर जो तालियां मारीं और सीटियां बजाईं। ये वही लोग थे जिनके बारे में सेंसर बोर्ड कह रहा था कि उन्हें बुरा लग जाएगा।"

ये भी पढ़ें: अर्जुन बनने से पहले फिरोज खान ने नहीं पढ़ी थी महाभारत, मुकेश खन्ना बोले- उसका धर्म...

#     

trending

View More