'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को मिले टॉप 5, इन कंटेस्टेंट ने बनाई जगह, लेकिन इस हसीना का कटा पत्ता

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को मिले टॉप 5, इन कंटेस्टेंट ने बनाई जगह, लेकिन इस हसीना का कटा पत्ता

1 month ago | 5 Views

टीवी के धमाकेदार शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में टीवी के कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए अब स्टार्स एक्टिंग के बाद नेशनल टीवी पर अपना कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। साथ ही शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार को अपने डिसेस से इंप्रेस कर रहे हैं। शो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब इस कुकिंग शो से जहां एक तरफ कई कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया। वहीं, शो को इसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। आइए जानते हैं कौन है वो 5 लकी कंटेस्टेंट?

इस हसीना का कटा पत्ता

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' हाल ही में दीपिका कक्कड़ बाहर हो गईं। उनके जाते ही शो से उषा नाडकरणी का भी पत्ता कटा था। वहीं, अब एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी शो से बाहर होने की खबर आ रही है। अर्चना को शो में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसे में फिनाले से पहले उनका जाना उनके फैंस के लिए एक तगड़ा झटका है।

टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई जगह

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से अर्चना गौतम के बाहर होने के साथ इस शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम सुनकर आप खुश होने वाले हैं। इस लिस्ट में राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और मिस्टर फैजू शामिल हैं। अब इन पांचों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। वहीं, शो के जजेस यानी फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना के लिए ये तय करना बेहद मुश्किल होगा कि वो किसे विनर बनाएं और किसे बाहर करें। फिलहाल कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि शो की ट्रॉफी किसके सर पर सजने वाली है।

ये भी पढ़ें: प्रीति ने की कंगना की तारीफ, राजनीति में आने पर बोलीं- कई पार्टियों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# फराहखान     # विकासखन्ना     # दीपिकाकक्कड़    

trending

View More