सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले पहले 2 फाइनलिस्ट, जीता गोल्ड कॉइन, अब इन 4 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार!

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले पहले 2 फाइनलिस्ट, जीता गोल्ड कॉइन, अब इन 4 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार!

8 days ago | 5 Views

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो अब तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच जीत को लेकर घमासान मचा हुआ है। ये शो अब अपने अंतिम पड़ाव से महज एक हफ्ते दूर है। ऐसे में अब इस 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को उसके पहले दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

इन कंटेस्टेंट की बनी जोड़ी

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को विदेशी स्ट्रीट फूड को सेलिब्रेट करने का चैलेंज दिया गया था। ऐसे में इस कॉम्पिटीशन को जीतने के लिए दो-दो की जोड़ियां बनाई गई। ऐसे में गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बनी। तो वहीं, निक्की तंबोली और फैजल शेख की जोड़ी बनी जबकि अर्चना गौतम और राजीव अदातिया की जोड़ी बनाई गई।

इन दो ने बनाई फिनाले में अपनी जगह

इस चैलेंज के दौरान गौरव-तेजस्वी को इंडोनेशिया स्ट्रीट फूड बनाना था। वहीं, निक्की और फैजू ने डच स्ट्रीट फूड बनाया, तो वहीं, अर्चना और राजीव को ब्रिटिश फूड बनान था। लास्ट में, तेजस्वी और गौरव, साथ ही अर्चना और राजीव, दोनों ने 26 प्वाइंट हासिल किए, जबकि फैसल और निक्की को 27 प्वाइंट मिले। हालांकि, गेम ने एक दिलचस्प मोड़ तब लिया जब जज फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार ने अपने सुनहरे सिक्के निकाले, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 10 अंक था। विकास ने तेजस्वी और गौरव के लिए वोट किया, जबकि फराह ने राजीव और अर्चना का समर्थन किया।

रणवीर ने पलटा गेम

रणवीर बरार ने टाई-ब्रेकर की भूमिका निभाते हुए तेजस्वी और गौरव के लिए वोट किया, जिससे वो दोनों जीत गए और फिनाले में अपनी जगह बनाई। वहीं, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा है। अब देखना होगा कि फिनाले से एक कदम दूर आकर चारों में से किसका सफर खत्म होता है?

ये भी पढ़ें: टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेल जजेस को एक्ट्रेसेस संग मंच पर...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सेलिब्रिटी मास्टरशेफ     # निक्की तंबोली    

trending

View More