Casting Couch: 'बिकिनी पहन...', जब डायरेक्टर ने इस फेमस टीवी एक्ट्रेस पूछा अजीब सवाल

Casting Couch: 'बिकिनी पहन...', जब डायरेक्टर ने इस फेमस टीवी एक्ट्रेस पूछा अजीब सवाल

4 months ago | 33 Views

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी बहुत से फेमस टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। मिले जब हम तुम, इस प्यार को क्या नाम दूं, कसम से जैसे शो में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुआ कास्टिंग काउच का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उनसे फोन पर अजीब सवाल पूछा और जब सनाया ने उनसे वापस से कुछ सवाल किया तो उस डायरेक्टर ने गुस्से में फोन काट दिया। 

सनाया ने सुनाया कास्टिंग काउच का किस्सा

Hauterrfly से खास बातचीत में सनाया ईरानी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कास्टिंग काउच झेला है। उन्होंने कहा कि बहुत साल पहले जब वो ऐड शूट किया करती थीं तो उनके पास साउथ से किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने सनाया को फिल्म का ऑफर दिया था। सनाया ने कहा कि उस वक्त पर वो फिल्में करना नहीं चाहती थीं। फिर भी वो व्यक्ति सनाया से कहता रहा कि एक बार उनसे आकर मिलो। सनाया उस व्यक्ति से जब मिलने पहुंचीं तो उस व्यक्ति ने सनाया से कहा कि मुझे थोड़े फुलर (कर्वी) लोग चाहिए। सानाया ने उनसे कहा कि मैं फुलर नहीं हूं। 

सनाया ने बताया क्यों मिलते हैं फिल्म मेकर्स?

सनाया ने आगे कहा कि चाहे आप रोल के लिए फिट हों या ना हों, ऐसे लोग लड़कियों से मिलना चाहते हैं ताकि वो बातचीत से ये पता लगा सकें कि वो लड़की बिस्तर पर जाने को तैयार है या नहीं। वो पता लगाना चाहते हैं कि वो उसके साथ सो सकती है या नहीं। 

जब सनाया से पूछा गया अजीब सवाल

इसी दौरान सनाया ने बताया कि उन्होंने सेक्रेटरी के कहने पर एक डायरेक्टर को कॉल किया। उस डायरेक्टर ने कहा कि वो एक मीटिंग में जा रहे हैं तो मैं उन्हें आधे घंटे बात करूं। सनाया ने आगे बताया कि उन्होंने करीब 45 मिनट बाद उस डायरेक्टर को कॉल बैक किया। डायरेक्टर ने फोन उठाते ही उनसे पूछा कि टाइम क्या हो रहा है। इसपर सनाया को समझ नहीं आया। डायरेक्टर ने कहा कि आपको कब फोन करने के लिए कहा था। सनाया ने कहा कि वो बहुत बुरे तरीके से बात कर रहा था। तो उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि क्या हम इस बारे में बात करने वाले हैं। इसके बाद डायरेक्टर ने उनसे कहा कि खैर मैं आपको ये बता रहा हूं कि मैं फिल्म बना रहा हूं। इसमें बड़े-बड़े एक्टर्स हैं और आपको बिकिनी पहननी है। इसपर सनाया ने पूछा कि मेरा कैरेक्टर क्या है? इसपर डायरेक्टर ने कहा कि क्या आप बिकिनी पहनेंगी?

सनाया ने गुस्से में काट दिया फोन

सनाया ने कहा कि वो मेरे साथ बहुत अकड़ दिखा रहा था, तो मैनें फोन काट दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पहली बात तो फिल्म करनी नहीं थी। उन्हें ये बताया गया था कि म्यूजिक वीडियो है इसलिए उन्होंने कॉल किया। उन्होंने कहा कि सेक्रेटरी के कहने पर कॉल किा था क्योंकि वो कह रही थी कॉल कर लीजिए नहीं तो सर नाराज हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: पूजा भट्ट ने रणवीर शौरी पर लगाया था मारपीट का आरोप? इस सवाल पर भड़क उठे एक्टर, गुस्से में कह दी ऐसी बात

#     

trending

View More