Casting Couch Story: जब राजीव खंडेलवाल हुए कास्टिंग काउच का शिकार, किए शॉकिंग खुलासे, बोले- मुझे मेरी कार…

Casting Couch Story: जब राजीव खंडेलवाल हुए कास्टिंग काउच का शिकार, किए शॉकिंग खुलासे, बोले- मुझे मेरी कार…

4 months ago | 35 Views

राजीव खंडेलवाल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का एक जानामाना चेहरा हैं। उन्होंने टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। अब हाल ही में राजीव खंडेलवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कैसे एक बार उन्हें एक प्रोड्यूसर ने फिल्म के लिए बुलाया और उनसे अजीब बातें करने लगे। राजीव खंडेलवाल ने बताया कि जब वो प्रोड्यूसर के ऑफिस से जाने लगे तो उन्हें एक चेतावनी दी गई। 

राजीव खंडेलवाल ने सुनाया शॉकिंग किस्सा

सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में राजीव खंडेलवाल से कास्टिंग काउच को लेकर सवाल हुआ। उन्होंने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। इस बारे में और जानकारी देते हुए राजीव खंडेलवाल ने कहा कि उस वक्त उन्होंने कोई सीन नहीं किया, लेकिन उन्हें (प्रोड्यूसर) मिडल फिंगर दिखाकर वहां से वापस आ गए। 

राजीव ने बताया प्रोड्यूसर ने उनसे क्या कहा?

राजीव से पूछा गया कि जिस व्यक्ति के बारे में वो बात कर रहे हैं क्या वो कोई फेमस व्यक्ति है। इसपर राजीव खंडेलवाल ने कहा कि उस प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि उसने हाल ही में 100 करोड़ की फिल्म दी है। राजीव ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि मैनें अभी 100 करोड़ की फिल्म डिलीवर की और आप मुझे मना कर रहे हैं?"

राजीव खंडेलवाल को बताया खूबसूरत आदमी

इस बात को आगे बढ़ाते हुए राजीव खंडेलवाल ने कहा कि वो मुझे स्क्रिप्ट नहीं दिखा रहे थे, लेकिन मेरे लिए गाना गाने पर जोर दे रहे थे। राजीव ने कहा कि कल्पना कीजिए आप किसी के सामने बैठे हैं और वो व्यक्ति आपसे कह रहा है, "मुझे कहा गया था कि आप बेहद खूबसूरत आदमी हैं, लेकिन मैं ऐसा देख नहीं पा रहा हूं। लेकिन आपके बारे में कुछ बहुत मर्दाना है।" राजीव ने कहा कि ये सुनकर मुझे हिंट हो गया। उस प्रोड्यूसर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिल्म करना चाहता हूं। इसपर राजीव ने फिर से स्क्रिप्ट मांगी। प्रोड्यूसर ने उनसे कहा, "मैं किसी को अपनी स्क्रिप्ट नहीं देता, लेकिन मैं आपको पसंद करता हूं और आपके लिए गाना गाना चाहता हूं।"

राजीव के लिए गाया गाना

राजीव ने कहा कि वो धैर्य रखते हुए उस व्यक्ति का गाना सुनते रहे। उन्होंने (प्रोड्यूसर) कहा, "जब मैं आपके लिए गाना गाऊं तो मेरी आंखों में देखना।" राजीव ने कहा कि जब उस प्रोड्यूसर ने गाना खत्म किया तो फिर से पूछा कि क्या मैं फिल्म करना चाहता हूं। इसपर मैनें दोबारा स्क्रिप्ट की डिमांड की। इसके बाद वो उठे और मुझे दरावाजा दिखाया और मुझे मेरी कार तक छोड़ने आए। उस वक्त उन्होंने राजीव से कहा, "मैं आपको दो फिल्मों के लिए साइन करना चाहता था, लेकिन अब मैं देखता हूं कि आप लाइफ में कहां जाते हैं।"

राजीव ने बताया कि जब उनकी फिल्म आमिर रिलीज हुई तो उन्होंने उस प्रोड्यूसर को मैसेज करके बुलाया था। हालांकि, वो प्रोड्यूसर फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं आया था। 

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला, लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ कोर्ट का बड़ा ऐक्शन

#     

trending

View More