एक्टर और विधायक मुकेश एम पर केस दर्ज हुआ, शारीरिक शोषण का आरोप

एक्टर और विधायक मुकेश एम पर केस दर्ज हुआ, शारीरिक शोषण का आरोप

4 months ago | 33 Views

हेमा कमिटी रिपोर्ट के आने के बाद मानो मलयालम सिनेमा पर जैसे बिजली ही गिर गई है, अब खबर सामने आई हैं की मलयाली फिल्मों के मशहूर एक्टर और CPI (M) से कोल्लम के विधायक मुकेश एम. के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। 

 एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए मुकेश समेत 7 लोगों पर फिल्म के सेट में शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया, उसके बाद केरल पुलिस को लिखित शिकायत दी। केरल पुलिस ने गुरुवार को 67 साल के एक्टर के अलावा साउथ एक्टर जयसूर्या समेत 7 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है। इन सभी आरोपियों का जिक्र मीनू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में किया था। 

 इस मामले की जांच SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) करेगी, जिसे मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामलों की जांच के लिए गठित किया गया है।

 बताते चलें कि 67 साल के एक्टर मुकेश मलयाली सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। करीब 50 साल के फिल्मी करियर में मुकेश ने 275 फिल्मों में काम किया है। सीनियर एक्टर मुकेश पर कुछ सालों पहले उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सरिता ने मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। 

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद को बोल्ड फैशन की वजह से मिलती जान से मारने की धमकियों पर मां बोलीं- हर कोई जो चाहे…

# Mukesh     # Meenumunir     # Malayalam    

trending

View More