'मुझे अपने बेडरूम में बुलाया और फिर मेरी...', श्रीलेखा मित्रा ने फेमस फिल्ममेकर पर लगाया गंभीर आरोप

'मुझे अपने बेडरूम में बुलाया और फिर मेरी...', श्रीलेखा मित्रा ने फेमस फिल्ममेकर पर लगाया गंभीर आरोप

4 months ago | 27 Views

बंगाली सिनेमा जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बंगाली इंडस्ट्री इस वक्त श्रीलेखा मित्रा को लेकर खबरों में बनी हुई है। श्रीलेखा मित्रा  बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। श्रीलेखा बंगाली फिल्मों से पहले मलयामल इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन श्रीलेखा के साथ शुरुआती दिनों में ही कुछ ऐसा हुआ था, जिससे वो काफी डर गईं थीं। श्रीलेखा ने हेमा कमेटी रिपोर्ट के जारी होने के बाद खुद के साथ हुए चौंकाने वाले उत्पीड़न का खुलासा किया। उन्होंने  निर्देशक और सरकारी केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष रंजीत पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि रंजीत ने उन्हें न सिर्फ बेडरूम में बुलाया, बल्कि गलत तरीके से छुआ भी।

श्रीलेखा ने किया बड़ा खुलासा

श्रीलेखा ने सालों बाद रंजीत पर आरोप लगाते हुए बताया कि साल 2009 में फिल्ममेकर ने 'पालेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकाथिन्ते कथा' मूवी के ऑडिशन के दौरान उनके साथ गलत करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि रंजीत ने एक बार उन्हें अपने बेडरूम में बुलाया था और उन्हें गलत तरीके से छूआ था। इस बात सके वो काफी डर गई थीं।  श्रीलेखा मित्रा ने बताया था कि वह फिल्ममेकरकी इस हरकत से काफी डर गई थीं और उनसे माफी मांगते हुए बेडरूम से बाहर आ गई थीं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सनसनीखेज खुलासे करने वाली हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद श्रीलेखा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपना बुरा अनुभव शेयर किया है।

उसने मेरी गर्दन को सहलाना शुरू कर दिया...

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलेखा मित्रा ने कहा, 'डायरेक्टर रंजीत ने मुझे अपने बेडरूम में बुतलाया। मैं जब वहां गई तो वो मेरे से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने मेरी चूड़ियों को छुआ और ऐसा दिखावा किया जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं है। मैं इससे थोड़ी अनकंफर्टेबल हो गई थी, लेकिन मैंने बिना उन्हें इस बात का अहसास दिलाए कि मैं मुझे बुरा लग रहा है, मैंने अपनी बातचीत जारी रखने की कोशिश की। लेकिन जब उसने देखा कि मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही हूं तो उसने मेरी गर्दन को सहलाना शुरू कर दिया। यही नहीं वो मेरे शरीर को भी छूने लगा था, जो बर्दाश्त के बाहर था। मैंने उससे माफी मांगी और उस कमरे से बाहर निकल गई। ये मेरे लिए बहुत ही ज्यादा ट्रॉमेटिक था। इस बात को मैं किसी से शेयर नहीं कर पाई थी। इस घटना से मैं काफी डर गई थी। मैं होटल में ही रहीं और पूरी रात ये सोचती रही कि अगर दस लोग आकर मेरा दरवाजा खटखटाएंगे तो क्या होगा। बस मैं किसी तरह से सुबह होने का इंतजार कर रही थी।'

श्रीलेखा के आरोपों को रंजीत ने किया खारिज

बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा के आरोपों को फिल्ममेकर रंजीत ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो अकेले नहीं थी। उस फ्लैट में उनके साथ दो असिस्टेंट और स्क्रीनराइटर शंकर रामाकृष्णन थे। मैं इन सबकी मौजूदगी में ही श्रीलेखा से मिले थे। उस सात शंकर ने श्रीलेखा को फिल्म की कहानी सुनाई, जिसे सुनने के बाद वो काफी एक्साइटेड थीं। लेकिन उन्हें कौन सा रोल दिया जाए इस बात को लेकर सभी कंफ्यूज थे। बाद में उन्हें मना कर दिया गया और ये बात श्रीलेखा को बताने की शंकर से कहा गया। इस बात से श्रीलेखा काफी नाराज थीं।

ये भी पढ़ें: फेस सर्जरी को लेकर हुई ट्रोलिंग के बाद नए वीडियो के साथ लौटीं आयशा टाकिया, इस बार कर दी सबकी बोलती बंद

#     

trending

View More