सीएम ने पुष्पा-2 के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी कराई- राम गोपाल वर्मा

सीएम ने पुष्पा-2 के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी कराई- राम गोपाल वर्मा

3 days ago | 5 Views

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने 'पुष्पा 2: द रूल' स्टार अल्लू अर्जुन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर कमेंट किया है। दरअसल, शुक्रवार को हैदराबाद में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था और शनिवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश पर उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया। ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

क्या बोले राम गोपाल वर्मा?

राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा क्यों किया? ये बात सोच-सोचकर हर कोई हैरान है। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह तेलंगाना राज्य के पसंदीदा बेटे काे बड़ी पब्लिसिटी देना चाहते थे ताकि 'पुष्पा 2: द रूल' के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में बढ़त आ सके।"

पब्लिसिटी स्टंट

राम गोपाल वर्मा ने यह भी दावा किया कि राज्य ने 'जानबूझकर कमजोर अभियोजन' किया जिससे अर्जुन को कुछ ही घंटों में जमानत मिल जाए। राम गोपाल वर्मा ने कहा, “यह बताता है कि राज्य ने जानबूझकर इतना कमजोर अभियोजन किया ताकि उसे (अल्लू अर्जुन) कुछ ही घंटों में जमानत मिल जाए और जो पॉपुलैरिटी मिले उसे वह लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर सके। तेलंगाना राज्य के गौरव को 'पुष्पा 2: द रूल' के सुपर कलेक्शन की तरह सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को धन्यवाद।”

सीएम का बयान

वहीं सीएम रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा था कि जिस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया, उसमें राज्य सरकार का कोई हाथ नहीं है। सीएम रेवंत रेड्डी ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि कानून बस अपना काम कर रहा था।

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने जेल में क्या खाया, उनके संग किस तरह का हुआ बर्ताव; अधिकारी ने सब बताया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अल्लूअर्जुन     # पुष्पा2     # रामगोपालवर्मा    

trending

View More