कंगना रनौत के इस बयान से आहत थी CISF कर्मी? एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के वक्त कही थीं ये बातें

कंगना रनौत के इस बयान से आहत थी CISF कर्मी? एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के वक्त कही थीं ये बातें

25 days ago | 15 Views

मंडी की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज यानी 06 जून को दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। हालांकि, कंगना जब दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ एक घटना हो गई।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। अभी तक इस घटना में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, महिला सुरक्षाकर्मी कंगना से उनके किसान आंदोलन के वक्त दिए बयान से बेहद आहत थी।

किस बयान से नाराज थी CISF कर्मी

आजतक की खबर के मुताबिक, थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी CISF कर्मी ये कहती नजर आ रही है- "इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं। वहां मेरी मां भी थी"

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन का खुलकर विरोध किया था। उस वक्त कंगना ने बहुत से बयान दिए थे। उस वक्त कंगना और पंजाबी सिंगर दिलजीत के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहस भी देखने को मिली थी।

जब किसान आंदोलन के वक्त हुई थी हिंसा

किसान आंदोलन के दौरान एक वक्त ऐसा आया था जब किसान आंदोलन में हिंसा देखने को मिली थी। 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन में शामिल कुछ लोगों की भीड़ दिल्ली स्थित लाल किले की तरफ चली गई और वहां जमकर हिंसा हुई थी। कई पुलिसवाले भी इस दौरान घायल हो गए थे। इस घटना के बाद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि जिन्होंने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है, उन्हें जेल में डाल देना चाहिए था। 

पंजाब की महिला की थी गलत पहचान

बता दें, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020 और 2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने कथित तौर पर पंजाब की एक महिला किसान की गलत पहचान की थी और उन्हें बिलकिस बानो बताया था। हालांकि, वह एक 80 साल की महिला थी। उस महिला ने पहले दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया था।

कंगना ने अपने ट्वीट में ये आरोप लगाया था कि "शाहीन बाग की दादी" भी कृषि कानूनों के आंदोलन में शामिल हुई थीं। उन्होंने बिलकिस बानो सहित दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों के साथ पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा था- वही दादी जो टाइम मैगजीन में छपी थीं और 100 रुपये में उपलब्ध थीं। हालांकि, एक्स पर लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं अलग हैं तो कंगना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।

अब इस घटना पर क्या बोलीं कंगना?

बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे घटना की जानकरी दी है। उन्होंने कहा कि, मैं सुरक्षित हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं। 'मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं। मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री के बड़े लोगों से मिलवाया और आज वह बात भी नहीं करते; जानें एक्टर को लेकर ऐसा क्यों बोले संदीप

trending

View More