
विकी कौशल की छावा में CBFC ने बताए कट्स, ‘आमीन’ की जगह ‘जय भवानी’, म्यूट होगी ये गाली
1 month ago | 5 Views
विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। ट्रेलर आने के बाद मूवी के एक विवादित सीन हट चुका है। अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी में कुछ बदलाव सजेस्ट किए हैं। छावा 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। इसकी अडवांस बुकिंग चालू है।
म्यूट होंगी गालियां
विकी कौशल की फिल्म छावा में सीबीएफसी ने कुछ कट्स बताए हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुगल सल्तनत का जहर' को रिप्लेस करके 'उस समय कई शासक और सुल्तान खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे।' किया गया है। 'खून तो आकिर मुगलों का है' को 'खून तो है औरंग का ही' किया गया है। 'हरामजादा' और 'हरामजादों' शब्दों को म्यूट किया गया है। 'आमीन' की जगह 'जय भवानी' किया गया है।
हटेगा साड़ी वाला सीन
इसके अलावा 16 साल को 14 साल, 22 साल का लड़का को 24 साल का लड़का और 9 साल को की साल। रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी ने छावा के मेकर्स को एक सीन हटाने के लिए कहा है जिसमें मराठा योद्धाओं ने साड़ियां पहनी हैं।
देना होगा डिसक्लेमर
साथ ही छावा के साथ एक ऑडियो-टेक्स्ट डिसक्लेमर डालने के लिए कहा है जिसमें उस किताब का नाम डालना है जिससे यह फिल्म ली गई है और इसका उद्देश्य किसी ऐतिहासिक घटना का अपमान नहीं है।
फिल्म की कास्ट
छावा मूवी छत्रपति शिवाजी के बेटे सांभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। मूवी में विकी कौशल लीड रोल में हैं। रश्मिका मंदाना येसुबाई भोसले का किरदार निभा रही हैं। अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में हैं। साथ ही आशुतोष राणा, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता भी हैं।
ये भी पढ़ें: ये जो बालकनी में बैठे हैं…फ्री में कॉन्सर्ट देख रहे लोगों पर दिलजीत दोसांझ ने कसा था मजेदार तंज