टिकट खरीदो और लकी विनर को मिलेगा पंखा, गोविंदा की फिल्म के लिए लाया गया था यह ऑफर

टिकट खरीदो और लकी विनर को मिलेगा पंखा, गोविंदा की फिल्म के लिए लाया गया था यह ऑफर

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड फिल्मों पर अक्सर ही ब्लॉक बुकिंग या फिर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों की कमाई का ग्राफ ऊपर जाए इसके लिए मेकर्स आज से नहीं, बल्कि सालों पहले से अतरंगी तरीके अपनाते रहे हैं। भारतीय लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर वरुण ग्रोवर ने बताया कि कैसे उन्होंने 28 साल पहले फिल्म चलाने के लिए लगाई गई टी-सीरीज की अतरंगी तरकीब को एक्सपीरियंस किया था। यह आजकल फिल्म को जबरन हिट कराने के लिए लगाए जाने वाले टोटकों से कहीं आगे की चीज थी।

जब टी-सीरीज ने निकाला था ऐसा लकी ड्रॉ

वरुण ग्रोवर ने एक इवेंट के दौरान बताया, "बचपन में हम गोविंदा की फिल्म देखने गए थे 'हीरो नं वन', टी-सीरीज ने नए पंखे उस वक्त निकाले थे। जो लोग टिकट ले रहे थे उसमें ही लकी ड्रॉ है, और कोई भी एक लकी सीट नंबर आएगी और उस सीट नंबर को ही पंखा मिलेगा। उस लाइन में 7, 8 और 9 नंबर था। हम लोग बैठे और इंटरवल में उन्होंने स्क्रीन पर बताया कि इन लोगों का लकी ड्रॉ निकला है। वहां पर 9 नंबर आया था तो हम लोग गए मैनेजर के पास और बताया कि देखिए हम 3 लोग हैं, पंखे का क्या करेंगे?"

वरुण ग्रोवर को मिली थी इतनी प्राइज मनी

वरुण ग्रोवर ने बताया कि मैनेजर ने उनसे कहा कि तीन ब्लेड हैं पंखे की, ले जाओ एक-एक, ऐसे तो कोई फायदा नहीं होगा। इस पर वरुण ने उनसे कहा कि जितने का पंखा है उतना आप हमें पैसा दे दीजिए। कुछ 600-650 का पंखा था तो उसने कहा कि मैं 300 रुपये दूंगा। क्योंकि 20 रुपये की शायद टिकट रही होगी तो 100 बहुत ज्यादा था। इस तरह टी-सीरीज की वजह से मुझे 100 रुपये मिले थे। मुझे नहीं पता था कि बाद में इतना पैसा खा जाएंगे वो मेरा। बता दें कि वरुण ग्रोवर ने कई सुपरहिट शोज और फिल्में लिखी हैं।
ये भी पढ़ें: क्या इस इन्फ्लुएंसर पर आया उर्वशी रौतेला का दिल, शादी तक पहुंची बात? यूजर बोले- ऋषभ पंत का क्या होगा

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON! # बॉलीवुड     # अनिलकपूर    

trending

View More