'भाई तू फिक्र न कर उसकी तो…,' सलमान के सपोर्ट में आए मीका सिंह, अनूप जलोटा बोले- माफी मांग लो

'भाई तू फिक्र न कर उसकी तो…,' सलमान के सपोर्ट में आए मीका सिंह, अनूप जलोटा बोले- माफी मांग लो

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं सलमान हाई सिक्योरिटी के बीच अपना वर्क कमिटमेंट पूरा करने में लगे हुए हैं। ऐसे में पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपने गानों की कुछ लाइनों को सलमान के लिए डेडिकेट किया। वहीं अनूप जलोटा ने इंटरव्यू के दौरान सलमान को माफी मांगने की सलाह दी।

“उसकी मां की...”

‘जुम्मे की रात’ और ‘ढिंका चिका’ जैसे सलमान के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले मीका ने हाल ही में अपने कार्यक्रम के दौरान सलमान को शाउटआउट दिया। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मीका ने फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के अपने लोकप्रिय ट्रैक ‘गणपत’ की कुछ लाइन्स सलमान को डेडिकेट कीं, कहा- “भाई रे भाई तू फिक्र न कर, उसकी मां की, उसकी बहन की, जो देखे इधर।”

क्या बोले अनूप जलोटा?

अनूप जलोटा ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा सलमान से एक छोटा-सा अनुरोध है कि वह बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांग लें और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की रक्षा करें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार करेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर बिना किसी डर के जिंदगी जीनी चाहिए... ये मामले को और कॉम्प्लेक्स करने का समय नहीं है। चाहे उसने हत्या की हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।”

ये भी पढ़ें: सलमान को फिरौती और जान से मारने की धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा- गलती से भेजा मैसेज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More