कैंसर से लड़ रहीं हिना खान पर बॉयफ्रेंड ने लुटाया प्यार, बनाया उनका फेवरेट खाना
5 months ago | 33 Views
टीवी एक्टेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी उनका ख्याल रख रहे हैं। हिना खान ने कुछ वक्त पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और उनका इलाज चल रहा है। हिना खान लगातार अपने फैंस को पोस्ट और तस्वीरों के जरिए अपनी हालत के बारे में भी जानकारी देती रहती हैं। अब उनके बॉयफ्रेंड ने उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बनाया है।
रॉकी ने शेयर कीं हिना की तस्वीरें
रॉकी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान के बॉयफ्रेंड ने लिखा- जब वो मुस्कुराती हैं, लाइट्स और चमक उठती हैं। जब वो खुश होती हैं तो लाइफ में सेंस आता है। जब वो मेरे साथ होती हैं जो मैं बहुत ज्यादा जी जाता हूं। जब मैं उनके साथ होता हूं…कुछ और मायने नहीं रखता। कैप्शन में ही रॉकी ने बताया कि उन्होंने वीकेंड़ पर हिना खान के लिए उनका फेवरेट खाना बनाया है।
कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं हिना
बता दें, हिना खान कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। कीमोथेरेपी के चलते हिना खान ने कुछ दिनों पहले अपने बाल काट दिए थे। हिना ने इसका एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जब हिना बाल काट रही थीं तो उनकी मां बेहद इमोशनल नजर आ रही थीं। वीडियो में हिना अपनी मां को हिम्मत बांधती नजर आ रही थीं।
11 साल से रिलेशनशिप में हैं रॉकी और हिना खान
हिना खान और रॉकी जायसवाल के रिश्ते की बात करें तो दोनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिले थे। रॉकी इस शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। दोनों पिछले 11 साल से रिलेशनशिप में हैं।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: आ गई इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट, जानिए किस-किस पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा
#