
Box Office Day 5: 'लवयापा' और 'रविकुमार' में कांटे की टक्कर, टोटल कलेक्शन में इस फिल्म ने मारी बाजी
1 month ago | 5 Views
Badass Ravikumar and Loveyapa Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को 'बैडएस रविकुमार' और 'लवयापा' के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' ने जहां पांचवें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख रुपये का बिजनेस किया, तो वहीं हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' का Day 5 कलेक्शन भी इसके आसपास ही रहा। लेकिन बात जब टोटल कलेक्शन की आती है तो सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों में से अभी तक हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' आगे निकलती नजर आ रही है।
लवयापा और 'रविकुमार' की मंगलवार की कमाई
दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि बीते रविवार के बाद से दोनों ही फिल्मों का बिजनेस घटता चला गया है। हिमेश की फिल्म ने जहां सोमवार को 60 लाख रुपये कमाए थे, वहीं मंगलवार को इसकी कमाई का आंकड़ा घटकर 50 लाख रुपये ही रह गया। उधर लवयापा की सोमवार की कमाई 55 लाख रुपये रही थी, जो कि मंगलवार को महज 50 लाख रुपये रही। इस तरह दोनों ही फिल्में किसी तरह सिनेमाघरों में सर्वाइव करने की कोशिश कर रही हैं।
फायदे-नुकसान के मामले में कौन कितना आगे?
हालांकि बात जब टोटल कलेक्शन की आती है तो यहां गणित बदलता नजर आता है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी हिमेश रेशमिया की फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 7 करोड़ 25 लाख रुपये कमा चुकी है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक लवयापा को बनाने में करीब 60 करोड़ रुपये का खर्चा आया है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सिर्फ 5 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए हैं। तो टोटल कलेक्शन और लागत के हिसाब से कमाई के मामले में हिमेश रेशमिया की फिल्म कहीं आगे है।
थिएटर्स में कमाल कर रही साउथ की यह फिल्म
एक तरफ जहां इन दोनों ही फिल्मों की सिनेमाघरों में हालत पतली नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ साउथ के स्टार एक्टर नागा चैतन्य की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'थंडेल' सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था और यह थिएटर्स में रिलीज के बाद से लेकर अभी तक 44 करोड़ 35 लाख रुपये कमा चुकी है। फिल्म को वीक डेज में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाले वीकेंड में इसकी कमाई का ग्राफ फिर ऊपर जाएगा और यह लागत रिकवर कर सकती है।
ये भी पढ़ें: रणवीर ने की थी वरुण धवन को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में भेजने की कोशिश, एक्टर ने दिया था ऐसा रिएक्शन
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"