
बोनी कपूर बोले- पुष्पा 2 भगदड़ में जबरन घसीटा गया अल्लू अर्जुन का नाम, बताया साउथ फैन्स का पागलपन
2 months ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में मची भगदड़ पर काफी बवाल हो चुका है। इस घटना में एक महिला की मौत के बाद कई लोग इसके पक्ष और विपक्ष में बोल चुके हैं। अब बोनी कपूर अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में बोले हैं। उनका कहना है कि अल्लू अर्जुन को इस मामले में बेमतलब घसीटा गया है। जबकि मौत की वजह भीड़ थी।
साउथ में जुटती है भीड़
बोनी कपूर गलाट्टा प्लस में फिल्ममेकर्स के बीच हो रही बातचीत में अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने साउथ एक्टर्स के प्रति उनके फैन्स के पागलपन के बारे में बात की। बोनी बोले, 'मैंने जब पहली बार देखा, अजीत की फिल्म सुबह 1 बजे रिलीज हो रही थी। मैं शॉक्ड था कि 20-25 हजार लोग थिएटर के बाहर थे। मैं सुबह करीब चार बजे शो से बाहर आया तब भी इतने लोग बाहर थे। मुझे बताया गया कि रजनीकांत, चिरंजीवी और आजकल के स्टार्स जैसे जूनियर एनटीआर, राम चरण और महेश बाबू के साथ भी ऐसा होता है।'
'नहीं थी अल्लू की गलती'
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी वाली ताजी घटना पर अल्लू अर्जुन बोले, 'टिकट के रेट्स शुरू के दो दिनों में बढ़े थे या फिर कम से पहले दिन के एक्सट्रा शो के लिए ऐसा था। इस वजह से ये सिचुएशन आई जहां बिना मतलब में अल्लू अर्जुन को फैन की मौत का इल्जाम दिया गया। यह सिर्फ भीड़ की वजह से था जो फिल्म देखने के लिए जुटी थी।'
ये भी पढ़ें: अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, तस्वीरें शेयर कर लिखा- मेरा घर