अमिताभ बच्चन के जलसा में बोमन करना चाहते हैं ये काम, फराह बोलीं- जया जी निकाल देंगी
1 month ago | 5 Views
कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी और डायरेक्टर फराह खान नजर आएंगी। इस बीच तीनों के बीच कुछ मजेदार पल देखने को मिले थे। शो के प्रोमो में दिखाई पड़ता है कि फराह खान और बोमन ईरानी अमिताभ बच्चन को फिल्म में साइन करना चाहते हैं। वो कहते हैं कि फिल्म का नाम होगा 'जब तक बच्चन'। इसके बाद, अमिताभ बच्चन अपने कॉन्ट्रैक्ट को पढ़ते हैं।
बोमन ईरानी ने फराह को दिया ये आइडिया
कॉन्ट्रैक्ट को अमिताभ बच्चन तेज आवाज में पढ़ते हैं। पहली शर्त कॉन्ट्रैक्ट में होती है कि शूटिंग तब होगी जब अमिताभ बच्चन फ्री होंगे। डेसर्ट में बनारस का पान होगा। इसी बीच बोमन ईरानी कहते हैं कि वो फिल्म को अमिताभ बच्चन के घर जलसा में शूट कर सकते हैं। बोमन ईरानी के इस सुझाव को सुनते ही फराह खान बोलीं, "वहां जया जी हैं, वो निकाल देंगी वहां से।"
अमिताभ बच्चन ने पूछी अपनी फीस
फराह खान ने जैसे ही बोमन ईरानी को प्रतिक्रिया दी, अमिताभ बच्चन ने भी फराह खान की बात में हां में हां मिलाई। इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने फराह खान से अपनी फीस के बारे में पूछा। सवाल के जवाब में फराह ने कहा कि आज बोमन और वो जितना पैसा जीतेंगे, उसका 10 प्रतिशत होस्ट को दिया जाएगा।
फराह के इस जवाब पर अमिताभ ने कहा, " आप बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं। हम आपको अनुमति देते हैं कि आप जितना कमाएंगी उसका 99 प्रतिशत हमको दे दीजिएगा।" बता दें, हाल ही में केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया गया था। उस एपिसोड में आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान ने हिस्सा लिया था ।
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- बोलने के लिए तो बहुत कुछ है, लेकिन…HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !