Bollywood Kissa: जब रेखा ने पूरा इंटरव्यू देने के बाद किया उसे कैंसल; मैं यह नहीं…

Bollywood Kissa: जब रेखा ने पूरा इंटरव्यू देने के बाद किया उसे कैंसल; मैं यह नहीं…

5 months ago | 36 Views

रेखा को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। बॉलीवुड में रेखा का नाम उन एक्ट्रेस में शामिल है जिन्होंने स्ट्रान्ग फीमेल कैरेक्टर प्ले किया है। रेखा अक्सर अपनी स्टाइल और साड़ियों के लिए न्यूज हेडलाइन में रहती हैं, लेकिन वो बहुत ही कम इंटरव्यू देती हैं। अब जर्नलिस्ट राजीव मसंद ने एक किस्सा शेयर किया है जहां रेखा ने पूरा इंटरव्यू देने के बाद उसे कैंसल करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने रेखा का इंटरव्यू लिया। पूरा इंटरव्यू होने के बाद रेखा ने कहा कि इसे कैंसल कर देते हैं। 

राजीव मसंद ने सुनाया किस्सा

यूट्यूब चैनल Shaardulogy को दिए एक इंटरव्यू में राजीव मसंद ने बताया, "हमने कुछ साल पहले रेखा जी के साथ एक इंटरव्यू किया था। पूरा इंटरव्यू हो गया और फिर उन्होंने बोला कि मैं यह नहीं करना चाहती हूं, क्या हम इसे कैंसल कर सकते हैं।" राजीव ने कहा, "ये सुनने के बाद मैं अवाक रह गया था। पहले तो वो बहुत कम इंटरव्यू देती हैं। उन्होंने मेरे साथ कुछ इंटरव्यू किए। हमने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू किया था और एक कुछ दो साल पहले किया था। इंटरव्यू वहीं पड़ा था, उन्होंने कहा कि हम इसे दोबारा करेंगे। ये वे लोग हैं जो पूर्णता और उत्कृष्टता की खोज में हैं।"

क्यों रेखा ने रद्द करा इंटरव्यू?

रेखा को डिफेंड करते हुए राजीव मसंद ने कहा, रेखा जी के केस में, वह ऐसी व्यक्ति हैं जो कभी-कभार ही बाहर आती हैं। यदि आप अपने दिखने या बोलने के तरीके को पसंद नहीं कर रहे हैं, तो मैं समझता हूं कि आप कंट्रोल में रहना चाहते हैं। वे सभी पूर्णता की खोज में हैं।"

बता दें, रेखा हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी में देखी गई थीं। सोनाक्षी ने रिसेप्शन का जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता था कि सोनाक्षी को दुल्हन बनता देख रेखा बहुत भावुक हो गई थीं। सोनाक्षी उनसे कहती नजर आ रही थीं कि रोना मत। 

ये भी पढ़ें: क्या सचमुच स्क्रिप्टेड होते हैं बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज? एक्टर्स से सुनिए कैमरे के पीछे का सच

#     

trending

View More