Bollywood Kissa: इस एक्टर को करना था 'दबंग' का रोल, फिर यूं हुई फिल्म में सलमान खान की एंट्री

Bollywood Kissa: इस एक्टर को करना था 'दबंग' का रोल, फिर यूं हुई फिल्म में सलमान खान की एंट्री

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' ब्लॉकबस्टर हिट थी। महज 41 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 219 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल प्ले नहीं करने वाले थे। फिल्म में मुख्य किरदार इरफान खान के लिए लिखा गया था लेकिन जब अरबाज खान की मक्खी के लिए कास्टिंग हुई तो चीजें पूरी तरह बदलती चली गईं और फिर 8 महीने का वक्त लेकर डायरेक्टर ने पूरी स्क्रिप्ट सलमान खान को ध्यान में रखकर दोबारा लिखी।

अरबाज संग मुलाकात से बदल गई सिचुएशन

अरफान खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि जब निर्देशक अभिनव उनसे मिले तो उन्होंने कहा कि मुझे बस 40 मिनट चाहिए। उन्होंने मुझे कहानी और किरदारों के बारे में बताया। मुझे वो किरदार काफी अच्छे लगे और मैंने पूछा कि आप मुझसे कौन सा किरदार करवाना चाहते हैं? उन्होंने कहा- मक्खी। मैंने पूछा- चुलबुल क्यों नहीं? तो उन्होंने जवाब दिया- नहीं चुलबुल के लिए मेरे दिमाग में एक कलाकार है। मैं चाहता हूं कि वो रोल इरफान खान करें या फिर शायद रणदीप हुड्डा।

निर्देशक को क्यों पसंद आए थे अरबाज खान

डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने कहा कि मैं चाहता हूं तुम मक्खी का रोल करो। जब अरबाज ने वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि मैंने 'जाने तू या जाने ना' देखी थी और मुझे तुम उसके एक कॉमिक किरदार में काफी अच्छे लगे थे। मक्खी का किरदार उससे काफी मिलता जुलता है। वो थोड़ा मंदबुद्धि है। अरबाज ने बताया कि जिस वक्त निर्देशक अभिनव उन्हें यह कहानी सुना रहे थे तब पूरे वक्त उनके दिमाग में सलमान खान चल रहे थे। अरबाज ने बताया कि यह क्योंकि दो भाइयों की कहानी है तो जाहिर है कि अगर एक भाई का किरदार मैं कर रहा हूं तो यह बहुत अच्छा होगा कि दूसरे भाई का किरदार सलमान करे।

सलमान के लिए बदली गई फिल्म की स्क्रिप्ट

निर्देशक के साथ बातचीत के दौरान अरबाज ने दो-तीन बार सलमान खान का नाम लिया। उन्होंने बताया कि तब फिल्म बहुत डार्क थी और आप जानते हैं कि जब आप छोटी फिल्म बनाते हैं तो थोड़ा बोल्ड जाना पड़ता है। अरबाज खान ने बताया कि कहानी में अगर सलमान खान को लाना है तो इसे इस तरह से नहीं किया जा सकता था। तब अभिनव ने कहानी पर 6-8 महीने तक फिर से काम किया और एक फ्रेश स्क्रिप्ट के साथ आए जिसमें वो गाना भी डाला गया जो सुपरहिट रहा। अरबाज ने बताया कि अभिनव ने इस बात का बहुत विरोध किया था कि उनका मुख्य किरदार गाना कैसे गा सकता है? और तब अरबाज ने कहा कि वो गा सकता है, आपका मुख्य किरदार सलमान खान कर रहे हैं इसलिए वो गाना गा सकता है।

ये भी पढ़ें: BB18: कंवर ढिल्लों पर फूटा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट का गुस्सा, कहा- वो बाहर रहकर एलिस को...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More