सनी देओल और धर्मेंद्र के करीब आने में लगा था बॉबी को टाइम, कहा था- भाई ने बेटे की तरह रखा
3 months ago | 27 Views
बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र और भाई सनी से बहुत प्यार करते हैं। इन तीनों के बीच काफी प्यारा बॉन्ड है, लेकिन बॉबी का कहना है कि जब वह यंग थे तब उन तीनों के बीच इतना फ्रेंडली रिलेशन नहीं था। बॉबी का कहना है कि जैसे-जैसे वह बड़े हुए उन्हें महसूस हुआ कि उनके 1 नहीं बल्कि 2 पिता हैं। बॉबी ने कहा कि उन्हें कुछ समय लगा है सनी और धर्मेंद्र के साथ फ्रेंडली होने में। इनका रिलेशन पहले से काफी बदला है।
सनी ने बेटे की तरह रखा
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, 'मेरे और मेरे भाई सनी के बीच उम्र का बड़ा फासला है। वह सबसे बड़े और मैं सबसे छोटा तो उन्होंने मुझे हमेशा बेटे की तरह रहा है। वह हमेशा मुझे लेकर प्रोटेक्टिव रहे हैं। वह हमेशा मुझे ठीक करते। मुझे काफी समय लगा उनके क्लोज आने में और उनका दोस्त बनने में। मेरे घर में मेरे 2 पिता थे।'
पापा के साथ नहीं बिताया ज्यादा समय
धर्मेंद्र के स्ट्रिक्ट पापा होने पर बॉबी ने कहा, उस वक्त वो सब नॉर्मल था। यह सब इसलिए क्योंकि मेरे पापा छोटे शहर से आए थे। छोटे शहर में लोगों की सोच और रहने का तरीका काफी अलग था। शहर आपकी पूरी लाइफ बदल देती है। उनके पापा भी उनके साथ स्ट्रिक्ट थे तो इसलिए उनमें भी वहीं से आया। मेरे पापा स्ट्रिक्ट नहीं थे, लेकिन वह कभी दोस्त नहीं बने। वह काफी व्यस्त थे, हमेशा काम करते थे। मैं उन्हें सिर्फ कुछ घंटे देखता और वो भी कभी देर रात और कभी सुबह।
अब सब बदल गया है
हालांकि बाद में चीजें बेहतर हुईं। बॉबी ने कहा, जब आप बड़े होते हो आप रिस्पेक्ट और डर के बीच कन्फ्यूज हो जाते हो। लेकिन वो डर नहीं था। वो रिस्पेक्ट थी, लेकिन हमें पता नहीं था कि आसानी से अपने पैरेंट्स से कैसे बात करें। लेकिन अब स्टोरी बदल गई है। अब सब बदल गया है। वे बूढ़े हो गए हैं। आपको उन्हें देखना होता है। चीजें बदल जाती हैं और यही लाइफ का सर्कल है।
प्रोफेशनल लाइफ
बॉबी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म एनिमल में नजर आए थे। फिल्म में बॉबी विलेन के रूप में नजर आए थे, लेकिन उनके काम को काफी पसंद किया गया था। अब वह कंगुवा में नजर आने वाले हैं। इस तमिल फिल्म में बॉबी के अलावा सूर्या और दिशा पाटनी भी हैं।
ये भी पढ़ें: जब पूरी इंडस्ट्री ने कर दिया इनकार, तब सलमान खान ने किया यह रोल, आखिर में मर जाता है हीरोHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !