बॉबी देओल को डर था कहीं एनिमल से निकाल न दें संदीप रेड्डी वांगा, बताया क्यों नहीं मनाया था सक्सेस का जश्न

बॉबी देओल को डर था कहीं एनिमल से निकाल न दें संदीप रेड्डी वांगा, बताया क्यों नहीं मनाया था सक्सेस का जश्न

3 months ago | 31 Views

एनिमल फिल्म में बॉबी देओल कुछ ही देर के लिए दिखाई दिए लेकिन उनका रोल काफी दमदार था। यह मूवी उनके लिए गेमचेंजर साबित हुई। बॉबी देओल को यह रोल मिला इसके बाद लंबे वक्त तक उनके शूट का नंबर नहीं आया। बॉबी देओल इस बीच डर रहे थे कि कहीं संदीप रेड्डी वांगा का दिमाग चेंज ना हो जाए।

संदीप के मैसेज पर नहीं हुआ भरोसा

ह्मयूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में बॉबी देओल ने बताया कि संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें यह रोल कैसे दिया था। वह बताते हैं, 'मुझे उनसे एक मैसेज मिला। उन्होंने अपना परिचय दिया और बताया कि वह एक फिल्म के सिलसिले में मुझसे मिलना चाहते हैं। मुझे लगा क्या वाकई में वही हैं? मैंने कॉल करके एक मीटिंग अरेंज की। उन्होंने मुझे मेरी एक फोटो दिखाई जिसमें मैंने सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया था और कहा, मैं तुम्हें कास्ट करना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारा ये एक्सप्रेशन पसंद आया।'

शुरू में थी झिझक

बॉबी ने बताया कि शुरुआत में वह गूंगा किरदार निभाने में झिझक रहे थे। बोले, 'मैं कुछ ऐसा चाहता था जो मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर हो। जब संदीप ने कहा कि मेरा किरदार गूंगा होगा तो मुझे लगा कि मेरी आवाज ही तो मेरी ताकत है लेकिन फिर भी मैंने इसे करने का फैसला लिया।'

दिमाग में आ रहे थे नेगेटिव थॉट्स

बॉबी ने बताया कि फिल्म में उनका हिस्सा शूट होने में काफी वक्त था। इस बीच उन्हें इनसिक्योरिटी भी हो रही थी। वह बोले, मैंने फिल्म शूट करने के लिए 1.5 साल तक इंतजार किया। फिल्म 3.5 घंटे लंबी थी तो काफी समय तक रणबीर का हिस्सा शूट होता रहा। इस पीरियड के दौरान मैं सोचता रहा, कहीं ऐसा तो नहीं उन लोगों का मन बदल जाएगा। कहीं अचानक ये ना कह दें कि मेरी जरूरत नहीं। मेरे दिमाग में ये विचार आते थे लेकिन संदीप बहुत अच्छे हैं। फिल्म इतनी सक्सेसफुल हुई हालांकि मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह कल्ट हिट होगी लेकिन अंदर से लग रहा था। बॉबी ने यह भी बताया कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी इसकी सक्सेस को सेलिब्रेट नहीं कर पाए थे क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी लास्ट सीन में दे सकते हैं सरप्राइज, देखें क्या है अंदर की खबर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


#     

trending

View More