
बॉबी देओल ने बताया बुरे वक्त में लोगों का दरवाजा खटखटाकर कैसे मांगते थे काम
23 days ago | 5 Views
बॉबी देओल धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई हैं। जब वह एक्टिंग की दुनिया में नहीं आए तो लोग खुद काम लेकर आते थे। फिर एक वक्त ऐसा आया जब बॉबी को काम मांगने के लिए दरवाजे खटखटाने पड़े। बॉबी ने एक इंटरव्यू के दौरान वो वक्त याद किया। साथ ही कहा इसमें कोई बुराई नहीं है।
नहीं खोनी चाहिए उम्मीद
इंडिया टुडे से बातचीत में बॉबी देओल बोले, 'जब मैं बुरे समय से गुजर रहा था, मैंने दरवाजे खटखटाकर लोगों से कहा, 'मैं बॉबी देओल हूं। प्लीज मुझे काम दीजिए।' इसमें कोई बुराई नहीं है। कम से कम उन्हें याद रहेगा कि बॉबी देओल मुझसे मिलने आया था।' बॉबी देओल बोले कि यह हर एक्टर की जर्नी का हिस्सा होता है। कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। इंसान को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और कोशिश करते रहना चाहिए।
करनी होगी कड़ी मेहनत
बॉबी बोले, 'ऐसा नहीं कि सब बैठे-बैठे मिल जाएगा। आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, भले ही लक्ष्य दूर लगे लेकिन आप पास आते जाते हैं।' बॉबी ने बताया कि कई बार उन्हें ऐसी फिल्म ऑफर हुई जो उन्हें नहीं पसंद आई लेकिन कर लेते थे ताकि काम में गैप न रहे। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में दिखते रहना और काम करते रहना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: कुलदीप के ऊपर फट पड़ा रोहित और कोहली का गुस्सा, बस इतनी सी थी गलती
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!