'प्रोड्यूसर के पेट पर 8 बार काट लिया था', हनी सिंह ने बताई अपनी सबसे क्रेजी हरकत

'प्रोड्यूसर के पेट पर 8 बार काट लिया था', हनी सिंह ने बताई अपनी सबसे क्रेजी हरकत

3 months ago | 23 Views

स्टार रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपनी नई एल्बम 'ग्लोरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हनी सिंह की 'फेमस' नाम से एक बायोपिक सीरीज भी आ रही है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हनी सिंह इसी सिलसिले में इन दिनों कई इंटरव्यूज दे रहे हैं और इसी एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे पागलपन भरा काम कौन सा किया है जिसे सोचकर उन्हें आज भी लगता है कि यह क्या किया था। इस सवाल के जवाब में हनी सिंह ने जो बताया वो सुनकर पहले पहल शायद आपकी हंसी छूट जाए और फिर आप भी सोच में पड़ जाएं कि क्या वाकई कोई ऐसा भी कर सकता है।

सुनील वोहरा साहब से थी बहुत अच्छी दोस्ती

हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने एक प्रोड्यूसर के पेट पर आठ बार काट लिया था। हनी सिंह ने बताया कि उन दिनों वह बहुत पागल और शैतानी सोच वाले इंसान थे। द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में हनी सिंह ने बताया कि वह कुछ भी करते थे क्योंकि कोई उन्हें समझाने वाला नहीं था। पागलपन के सवाल पर हनी सिंह ने कहा, "सब कुछ। जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है। आपके ये भाईसाब हैं जिन्होंने वासेपुर बनाई है। प्रोड्यूसर साब। सुनील वोहरा साब। वो मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। मुझे काफी समझाते थे वो। कई चीजों पर टोकते थे क्योंकि वो मुझे सब कुछ वाइल्ड और क्रेजी करते हुए देखते थे।"

"प्रोड्यूसर के पेट पर आठ बार काट लिया था"

हनी सिंह ने कहा, "छः चरस पीकर, डेढ़ बोतल दारू पीकर, सुनील वोहरा साहब के पेट पर काट लिया आठ बार। और वो मुझे अगले दिन दिखा रहे हैं कि सरदार क्या किया तूने यह। उनकी पत्नी साथ में बैठी हुई हैं। कि किन-किन लोगों से मिलते हो तुम। ये किया है मैंने, कोई करता है ऐसा। कोई होगा आदमी ऐसा। ऐसा था मैं। कुछ भी कर रहे हैं। पागल। कोई बताने वाला नहीं, किसी की सुननी ही नहीं। घर परिवार वाले ऐसे ही दूर हो रखे हैं कि वहां से कुछ सलाहें आएंगी।" हनी सिंह ने बताया कि अब वो बदलने की कोशिश कर रहे हैं और उन चीजों को पीछे छोड़ चुके हैं।

यूं ही मस्ती में बना दिया था 'वीड पिला दे' सॉन्ग

उन्होंने कहा कि उनके भतीजे-भतीजियां बड़े हो रहे हैं तो अब उन्हें लगता है कि ये उनके पुराने गाने ना सुनें। हनी सिंह ने जब उनके गाने 'नीट पिला दे सजना' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- वीड पिला दे सजना है वो। उसका एक क्लीन वर्जन (नीट पिला दे सजना) बनाया था क्योंकि इतने सारे कोर्ट केस हो गए थे मुझ पर। हनी सिंह से जब इस गाने के लॉजिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- बस ऐसे ही बना दिया। फितूर था बस। जब ब्लू है पानी पानी चल रहा था तो मैंने यह भी बना दिया।

ये भी पढ़ें: आसिम रियाज ने लाइव परफॉर्मेंस में KKK 14 के मेकर्स पर साधा निशाना! बोले- मेरा रिएक्शन दिखाया एक्शन नहीं # HoneySingh     # BholeBaba    

trending

View More