बिग बॉस मेकर्स को ऑडिशन में पसंद आया अर्शी खान का ये धांसू जवाब, बोलीं- शो न मिलता तो दुबई चली जाती

बिग बॉस मेकर्स को ऑडिशन में पसंद आया अर्शी खान का ये धांसू जवाब, बोलीं- शो न मिलता तो दुबई चली जाती

3 months ago | 29 Views

बिग बॉस 11 में अर्शी ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था। एक सीजन में जब वह राखी सावंत के साथ आईं उन्होंने बोरिंग शो में मसाले का तड़का लगा दिया था। उनके फनी झगड़े के वीडियोज अभी तक वायरल होते हैं। बिग बॉस ने ही अर्शी को फेम दिलाया। इससे पहले शायद ही कोई उन्हें जानता हो। अब एक पॉडकास्ट में अर्शी ने बताया था कि जब उन्हें बिग बॉस ऑफर हुआ उस वक्त अकाउंट में सिर्फ 8000 रुपये ते। वह शादी करके दुबई बसने जा रही थीं।

अफगानिस्तान मूल की हैं अर्शी

अर्शी खान कुछ वक्त पहले शिराज खान शो में थीं। यहां उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बातें की थीं, यह पॉडकास्ट फिर से वायरल है। अर्शी ने बताया था कि वह मुस्लिम घराने से हैं। वह भारत में पैदा हुई हैं और उनकी नस्ल अफगानिस्तान से है। अर्शी ने बताया कि उनकी बचपन से ख्वाहिश थी कि इंडस्ट्री में जाना है और सलमान खान से मिलना है। वह बोलीं कि सलमान खान के सपने देखती थीं और उनकी यह विश पूरी हो गई। पढ़ाई में अच्छी थीं लेकिन मॉडलिंग करना चाहती हैं।

घरवाले चाहते थे अमीर दामाद

अर्शी ने बताया कि उनके घरवालों की इच्छा थी कि उनका दामाद अमीर बिजनसमैन हो और उनके सुंदर बच्चे हों। हर संडे वो लोग घर आएं। बस लड़की सुकून से रहे। अर्शी बोलीं, अब्बा चाहते ते कि मैं बर्तन भी न धोऊं। अर्शी इंडस्ट्री में घुसने के लिए घर से कैसे निकलीं? इस पर जवाब दिया कि अब्बा से जिद की तो उन्होंने जाने दिया। फिर मॉडलिंग में आईं। दो साल तक काम चलता रहा। अर्शी ने बताया कि जिंदगी में टर्निंग पॉइंट कब आया। अर्शी बोलीं, उन्हें लगा कि इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं हो रहा है। फैसला लिया कि दुबई जाते हैं वहीं शादी की जाएगी। अर्शी ने भोपाल आकर अपनी मां को बताया कि वह मुंबई से सब छोड़कर कुछ और करना चाहती हैं तो मां रोने लगीं। तब तक बिग बॉस के लिए कॉल आ गया।

इस जवाब से हुआ सिलेक्शन

अर्शी ने बताया कि वह बिग बॉस में जाने के लिए कुछ लोगों को 4-5 हजार रुपये पहले ही दे चुकी थीं। वो फ्रॉड निकले। जब सच में फोन आया तो लगा ये भी फ्रॉड हो सकता है। हालांकि अकाउंट में 8 हजार रुपये थे तो 5 हजार की फ्लाइट करवाकर मुंबई पहुंच गईं। अर्शी बोलीं, मेकर्स से मीटिंग हुई। उन्होंने पूछा कि अर्शी आप बिग बॉस के घर में क्या करेंगी? मैं बोली, सर आग लगा दूंगी। लोगों को घर में जीने नहीं दूंगी। रोते रहेंगे कि इस घर से बाहर निकालो।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की रामायण में सनी देओल होंगे 'हनुमान', 'रावण' होंगे यश, जानें कब शुरू करेंगे शूट

#     

trending

View More