बिग बॉस मेकर्स और सलमान लेंगे बड़ा फैसला, इन दो केंटेस्टेंट को करेंगे बाहर या पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट!

बिग बॉस मेकर्स और सलमान लेंगे बड़ा फैसला, इन दो केंटेस्टेंट को करेंगे बाहर या पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट!

16 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18 में इस वक्त जमकर घमासान मचा हुआ है। शो पर अब कंटेस्टेंट हाथापाई पर उतर आए हैं। बीते दिनों भी सलमान खान के शो पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के नियमों को ताक पर रखकर सारी सीमाएं पार की हैं। ऐसे में अब मेकर्स इस पर कड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। घर के तीन सदस्यों को बाहर तक किया जा सकता है।

अविनाश ने पकड़ा दिग्विजय का कॉलर

बीते दिनों एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिग्विजय सिंह राठी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के बीच बड़ा झगड़ा होता नजर आ रहा है। ये झगड़ा इस सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई होने वाली है। दरअसल, घर में पार्ले-जी टास्क होता है, जिसमें दिग्विजय राठी जीत जाते हैं। जीत के बाद दिग्विजय को पार्ले-जी के बिस्किट्स मिलते हैं। जब ईशा सिंह उनके बिस्किट्स में से एक बिस्किट उठाती हैं तब दिग्विजय कहते हैं, 'पूछकर ले।' फिर क्या था बस इसी बात पर झगड़ा शुरू हो जाता है और अविनाश, दिग्विजय का कॉलर पकड़ लेते हैं। बाद में इस झगड़े में रजत दलाल भी कूद पड़ते हैं।

सलमान-मेकर्स के बीच चल रही है बात

बिग बॉस के फैन पेज bigboss__khabriii की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और मेकर्स के बीच झगड़े को लेकर मीटिंग चल रही है। इस बातचीत में दो मुद्दों पर बात हो रही है। पहली ये कि अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को फाइनली शो से बाहर कर दिया जाए या फिर उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। फिलहाल इस बात को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इन दोनों को शो से बाहर करने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हाथों में यूरिन बैग पकड़े नजर आईं बिग बॉस 11 की विनर, फोटो देख इमोशनल हुए फैंस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More