बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, आउटफिट की वजह से लोगों ने जमकर की ट्रोलिंग

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, आउटफिट की वजह से लोगों ने जमकर की ट्रोलिंग

2 months ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा रहीं कंटेस्टेंट सोनिया बंसल सोमवार को एक अवॉर्ड इवेंट का हिस्सा बनीं। सोशल मीडिया पर इस इवेंट से उनकी ढेरों तस्वीरें और वीडियो सामने आए। जहां एक तरफ फैंस ने उन्हें उनके इस नए अंदाज के लिए सराहा, तो वहीं दूसरी तरफ हेटर्स एक्ट्रेस को उनके इस आउटफिट के लिए ट्रोल करते दिखाई पड़े। दरअसल सोनिया ने मस्टर्ड लेदर गाउन अपने रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए कैरी किया था।

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं सोनिया

सोनिया ने इस लुक के साथ मिनिमल और नैचुरल मेकअप किया और अपने बालों को इस आउटफिट के हिसाब से मिडिल पार्टिशन में रखा था। बीच की मांग रखते हुए सोनिया का जूड़ा बनाना काफी ब्यूटीफुल लग रहा था। गड़बड़ तब हुई जब अपनी ड्रेस को ठीक से कैरी ना कर पाने की वजह से एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं और साफ नोटिस किया जा सकता था कि इस पल के बाद वह बहुत ज्यादा असहज महसूस कर रही थीं।

कमेंट सेक्शन में जमकर हुई ट्रोलिंग

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "जब कम्फर्टेबल नहीं फील होता है तो ऐसे कपड़े क्यों पहनना?" वहीं एक शख्स ने लिखा, "कैमरा पर्सन जानकर इस तरह के क्लिप रिकॉर्ड और फिर शेयर करते हैं। बहुत गलत प्रैक्टिस।" एक ट्रोल ने लिखा, "ड्रेस ठीक करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।" एक फैन ने लिखा, "उसे इस ड्रेस के साथ बहुत स्ट्रगल करना पड़ रहा है। इसके लिए डिजाइनर को डांट पड़नी चाहिए।" जहां एक तरफ ट्रोल करने वालों की कोई कमी नहीं थी वहीं कई फैंस ने सोनिया को उनके कॉन्फिडेंस के लिए सराहा भी।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं सोनिया?

बता दें कि बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद भी सोनिया लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हिंदी और तमिल सिनेमा में लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने नॉटी गैंग, डुबकी, शूरवीर, धीरा, यस बॉस और ऐसी तमाम फिल्मों और शोज में काम किया है। सोनिया ने बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया था। हालांकि अभी तक उन्हें उस प्रोजेक्ट का इंतजार है जो उन्हें सिनेमा जगत में अलग पहचान दिला सके।

ये भी पढ़ें: परिणीति से पहले उर्वशी को ऑफर हुई थी इशकजादे, एक्ट्रेस बोलीं- हिरोइन से ज्यादा...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More