बिग बॉस ने पलटा गेम, खत्म हुई अविनाश और अरफीन की जेल की अवधि, अब कारागार पहुंचे ये 2 सदस्य

बिग बॉस ने पलटा गेम, खत्म हुई अविनाश और अरफीन की जेल की अवधि, अब कारागार पहुंचे ये 2 सदस्य

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस’ के 18वें सीजन का गेम थोड़ा अलग है। जहां अभी तक ‘बिग बॉस’ के इतिहास में जेल जाने का मतलब सजा काटना हुआ करता था, वहीं अब जेल जाने का मतलब ढेर सारी पावर मिलना हो गया है। जब तक अविनाश मिश्रा जेल में थे तब तक उनके पास राशन का कंट्रोल था, लेकिन अब उनके हाथ से ये कंट्रोल ले लिया गया है। दरअसल, बिग बॉस ने अविनाश की जेल की अवधि खत्म कर दी है।

बिग बॉस का नया फैसला

‘बिग बॉस’ की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, बिग बॉस ने सिर्फ अविनाश की ही नहीं, अरफीन खान की भी जेल की अवधि खत्म कर दी है। वहीं अविनाश और अरफीन द्वारा चुने गए 2 सदस्यों को जेल भेज दिया है। आइए आपको जेल जाने वाले इन दो सदस्यों का नाम बताते हैं।

कौन हैं ये 2 सदस्य?

दरअसल, अरफीन की वजह से उनकी पत्नी सना को एक्सपायरिंग सून का कार्ड मिला था। वहीं बीते दिन घर में जब रैकिंग टास्क हुआ तब अविनाश और अरफीन ने मुस्कान बामने और तेजिंदर बग्गा को बॉटम 2 में रखा। ऐसे में बिग बॉस ने सना की ही तरह, इन दोनों को भी एक्सपायरिंग सून का कार्ड दे दिया। अब बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि सना, मुस्कान और तेजिंदर में से घर पर किस सदस्य का योगदान सबसे कम है? घरवालों ने मुस्कान का नाम लिया इसलिए बिग बॉस ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। वहीं सना और तेजिंदर को जेल भेज दिया। हालांकि, अभी तक मिले अपडेट के मुताबिक, बिग बॉस ने उनके हाथ में न ही किसी चीज का कंट्रोल दिया है और नहीं कोई पावर दी है।

ये भी पढ़ें: 'मेरा एक साइड पैरालाइज्ड है?', ऐसे दावे करने वालों पर बुरी तरह भड़कीं आलिया भट्ट, लगाई क्लास

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More